Trending Video: सावन का महीना चल रहा है. ऐसे में लोग नॉन वेज खाने से दूरी बनाकर चलते हैं. ऐसे में अगर कोई सावन में नॉन वेज फूड परोस दे तो कैसा होगा, आप कहेंगे कि धमाका ही होगा. जी हां धमाका ही हुआ है. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो वंदे भारत ट्रेन का है, जहां एक शाकाहारी यात्री को नॉनवेज फूड गलती से परोस दिया गया और वो भी तब जब सावन का महीना चालू है. ऐसे में कलेश तो होना ही था जो कि हुआ भी. इसके बाद यात्री ने वेटर को दो थप्पड़ भी जड़ दिए. आइए आपको बताते हैं पूरे घटनाक्रम के बारे में. 


वेटर को जड़ दिया थप्पड़


हावड़ा से रांची जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में वेटर और पैसेंजर के बीच झड़प के वायरल वीडियो ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. हुआ ये कि वेटर ने गलती से एक यात्री को मांसाहारी भोजन परोस दिया, हालांकि पैकेट पर मांसाहार का साइन बना हुआ रहता है लेकिन यात्री इसे भी पढ़ नहीं पाया और उसने इसे खा भी लिया. लेकिन कुछ देर बाद यात्री को अहसास हुआ कि जो खाना उसने खाया है वो शाकाहारी नहीं था, तो इसे लेकर यात्री काफी भड़क गया और जड़ दिए वेटर को दो थप्पड़. घटना 26 जुलाई की बताई जा रही है.


देखें वीडियो






माफी मांगने लगा वेटर


यात्री ने जैसे ही वेटर को थप्पड़ जड़े वैसे ही यात्री बाबूजी बाबूजी करके माफी मांगने लगा, लेकिन इस पर भी यात्री लगातार वेटर को खरी खोटी सुनाता रहा. इसके बाद कुछ यात्री वेटर के सपोर्ट में आए और थप्पड़ मारने वाले शख्स को वेटर से माफी मांगने का कहने लगे. खाने के पैकेट को उठाकर एक शख्स कहता है कि इस पर कहां लिखा हुआ है, तुमने इसे क्यों मारा. इन सब बहस बाजी में एक पुलिस वाला भी मामले को शांत करवाता दिख रहा है. 


सहयात्री ने उठाया हाथ


वेटर को थप्पड़ मारने के बाद यात्री को उसके सह यात्री समझाते हैं कि 5 हजार कमाने वाला गरीब आदमी माफी मांग रहा है और तुम बुजुर्ग हो इतनी उम्र हो गई है समझदारी दिखा सकते हो. इसके बाद भी जब यात्री नहीं माना तो एक शख्स ने उस पर चिल्लाते हुए हाथ उठाने की कोशिश की. यह बहस बाजी लगातार चलती ही रही जिसका वीडियो ट्रेन में मौजूद एक शख्स ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया.


खाना शाकाहारी और हरकतें मांसाहारी


वीडियो को @kapsology नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 6 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. ऐसे में यूजर्स भी वीडियो देखकर गुस्से से लाल पीले हो गए हैं. एक यूजर ने लिखा...अगर खाना परोसने में गलती हो गई तो इतना हंगामा करने की क्या जरूरत थी. एक और यूजर ने लिखा...अंकल को फूड पैकेट पर पढ़ना चाहिए था कि क्या लिखा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....खाना अंकल को शाकाहारी चाहिए और हरकतें अंकल की मांसाहार वाली हैं.


यह भी पढ़ें: बेटी के लिए मंगाया बर्गर, निकला खून से सना हुआ, वजह जान कांप जाएगी रूह