'नूरन सिस्टर्स' ने नन्हें से बच्चे के लिए स्टेज पर किया ऐसा काम, फैंस का दिल जीत रहा Video
Jyoti Nooran Viral Video: इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ज्योति नूरन स्टेज पर लाइव परफॉर्म कर रही हैं. इतने में एक बच्चा वहां आता है और उन्हें पैसे देता है. लेकिन सिंगर ये पैसा वापस कर देती हैं.
Nooran Sisters Viral Video: फेमस सिंगर्स ‘नूरन सिस्टर्स’ अपनी दमदार आवाज और शानदार परफॉरमेंस के लिए जानी जाती हैं. उनके फैंस भी लाखों में हैं, जो अपनी पसंदीदा सिंगर को सुनने जरूर आते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों नूरन सिस्टर्स का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बच्चा अपनी पसंदीदा सिंगर ज्योति नूरन को पैसे देने स्टेज पर आता है, लेकिन उन्होंने जो किया, उसकी अब खूब तारीफ हो रही है. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो को तेजी से शेयर भी किया जा रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ज्योति नूरन स्टेज पर लाइव परफॉर्म कर रही हैं. इतने में एक बच्चा वहां आता है और उन्हें पैसे देता है. पहले तो सिंगर वो पैसे जेब में डालती हैं, उसके बाद अपनी चुन्नी निकालकर पूरा पैसा उसमें डालती हैं और बच्चे को वापस कर देती हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @chaigaliyara नाम के हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, कई उनके फैंस ने इस पर अपना रिएक्शन भी दिया है.
कला और संस्कारों का कितना स्वाभाविक मेलजोल हैं। 😊❤️ pic.twitter.com/PRw6ZE3Kbe
— चाय गलियारा (@chaigaliyara) April 5, 2024
कई फैंस ने दिया रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'दिल जीत लिया.' एक और यूजर ने लिखा, 'शायद इसलिए वह बढ़िया आर्टिस्ट हैं.' एक और यूजर ने लिखा, "आपके लिए हमारा प्यार और बढ़ गया."
Purity and the deepest culture of India. … one of self respect and of showering blessings on the young .. I hope he learnt how to respect artistes on the day ! Rab chardi kala che rakhe @JyotiNooran https://t.co/YAmE9I0pCG
— Rocky Singh (@Rockymeranaam69) April 5, 2024
Influenced by his upbringing and surroundings, the kid showered money on the artist.
— Divya Gandotra Tandon (@divya_gandotra) April 5, 2024
Yet, the artist gracefully bestowed him with blessings instead. 🥰
pic.twitter.com/hwbvKYJmMY
Jyoti Nooran - A woman with the heart of gold! #kindness pic.twitter.com/DzEgl5Uvt4
— 𝐀𝐛𝐛𝐚𝐬 𝐁𝐢𝐥𝐠𝐫𝐚𝐦𝐢 (@AbbasBilgrami21) April 6, 2024
यहां देखें पूरा वीडियो:
ये भी पढ़ें-
गजब! एक ही दिन जन्में जुड़वां भाई, एक साथ की पढ़ाई, अब मैट्रिक की परीक्षा में लाए बराबर नंबर