रूस में मिली इंटरनेट की आजादी तो पॉर्न देखने लगे नॉर्थ कोरिया के सैनिक, अब लग गई है लत
North Korean Soldiers Got Addicted To Porn: नॉर्थ कोरिया में पॉर्न पर भी पाबंदी है. इसीलिए हाल ही में जब नॉर्थ कोरिया के सैनिक रूस गए तो वहां उन्होंने जमकर पॉर्न देखी.
North Korean Soldiers Got Addicted To Porn: पूर्वी एशिया में बसे नॉर्थ कोरिया के बारे में लोग सोशल मीडिया पर खूब बातें करते हैं. लेकिन यह बातें उत्तर कोरिया के लोगों तक नहीं पहुंच पाती. क्योंकि उत्तर कोरिया में इंटरनेट का इस्तेमाल सीमित है. यानी लोगों को इंटरनेट का इस्तेमाल करने की खुली छूट नहीं है. नॉर्थ कोरिया में फेसबुक इंस्टाग्राम और एक्स (ट्विटर ) बैन हैं. नॉर्थ कोरिया में आम जनता सरकार द्वारा दिए जाने वाला इंटरनेट इस्तेमाल कर सकती है.
और उस पर भी सरकार की मॉनिटरिंग होती है. यानी कौन अपने फोन में क्या देख रहा है नॉर्थ कोरिया की गवर्नमेंट को सब पता होता है. नॉर्थ कोरिया में पॉर्न पर भी पाबंदी है. पकड़े जाने पर सरकार कड़ी सजा देती है. इसीलिए हाल ही में जब नॉर्थ कोरिया के सैनिक रूस गए और वहां उन्हें अनरिस्ट्रिक्टेड इंटरनेट एक्सेस मिला. तो उन्होंने जमकर पॉर्न देखी. यहां तक कि उन्हें पॉर्न की लत गई.
रूस में नॉर्थ कोरिया के सैनिकों को लगी पॉर्न की लत
रूस और यूक्रेन में इस समय युद्ध की स्थिति बनी हुई है दोनों ही देश एक दूसरे पर खूब हमला कर रहे हैं. दुनिया के अलग-अलग देश इस युद्ध में अलग-अलग देश का साथ दे रहे हैं. नॉर्थ कोरिया इस युद्ध में रूस के साथ है. नॉर्थ कोरिया के सैनिक भी रूस की ओर से युद्ध में हिस्सा लेने रूस में मौजूद है. लेकिन हम युद्ध के बारे में नॉर्थ कोरिया के सोल्जर के बारे में बताने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बच्चों के बैग को तकिया बनाकर सो गए मास्टर साब, स्कूल से आईं तस्वीरें हो रहीं वायरल
दरअसल नॉर्थ कोरिया में में इंटरनेट पर रिस्ट्रिक्शंस है. तो वहीं पाॅर्न पर पाबंदी है. ऐसे में जब नॉर्थ कोरिया के सोल्जर रूस पहुंचे. तो उन्हें अनलिमिटेड अनरिस्ट्रिक्टेड इंटरनेट एक्सेस मिल गया. और इंटरनेट एक्सेस मिलते ही उन्होंने जमकर पाॅर्न देखी. नॉर्थ कोरिया के सैनिकों ने इतनी पाॅर्न देखी कि अब इन्हें इसकी लत लग चुकी है.
यह भी पढ़ें: शादीशुदा महिला की फोटो लगाकर लोगों को बेवकूफ बना रही थी मेट्रिमोनियल साइट, फिर ऐसे खुल गई पोल
करीब 7 हजार सैनिक हैं रूस में
रूस और यूक्रेन के बीच हो रहे इस युद्ध में नॉर्थ कोरिया की ओर से करीब 7000 से भी ज्यादा सैनिक हिस्सा ले रहे हैं. यह सभी सैनिक यूक्रेन के बॉर्डर पर तैनात है. उनके पास राइफल, मोर्टार राउंड्स और कई तरह के हमलावर हथियार हैं. इन सभी सैनिकों को रूस में ट्रेनिंग दी गई ताकि वह युद्ध में मजबूती से लड़ाई कर सकें. बता दें नॉर्थ कोरिया के सैनिकों ने यूक्रेन सीमा पर लड़ते हुए रूस के कुर्स्क क्षेत्र के एक हिस्से को भी अपने कब्जे में ले लिया है.
यह भी पढ़ें: फ्रेशर डे पर HOD ने भी कॉलेज स्टूडेंट्स के साथ किया जबरदस्त डांस, वायरल हुआ वीडियो