सूरज और चांद के जरिए हमें इस बात का पता चलता है कि कब रात हुई है और कब दिन. मगर क्या हो कि एक दिन सूरज डूबना बंद कर दे और चांद तो निकलना ही बंद हो जाए. अगर ऐसे हालात होंगे, तो कैसा लगेगा? अब आप सोच रहे होंगे कि भला ऐसा कैसे हो सकता है. लेकिन ऐसा सच में है. दुनिया में एक जगह ऐसी है, जहां सूरज डूबता ही नहीं है. हालांकि, ऐसा सिर्फ कुछ महीनों के लिए ही होता है. 


नॉर्वे में मौजूद Sommarøy आइलैंड एक ऐसी जगह है, जहां तीन महीने से ज्यादा वक्त तक सूरज डूबता ही नहीं है. सूरज और चांद के जरिए हम अपने दिन की शुरुआत और अंत करते हैं. दिन-रात का कॉन्सेप्ट ही सूरज और चांद की वजह से है. मगर Sommarøy आइलैंड पर कुछ महीनों के लिए लोग एक अलग ही दुनिया में पहुंच जाते हैं, जहां हमारी दुनिया के नियम-कायदे काम करना ही बंद कर देते हैं. 


70 दिन तक नहीं डूबता सूरज


दरअसल, Sommarøy आइलैंड आर्कटिक सर्कल में मौजूद द्वीप है. इस वजह से यहां गर्मियों के दिनों में सूरज 24 घंटे तक चमकता रहता है. मई के मध्य से लेकर जुलाई के आखिर तक लगभग 70 दिन ऐसे होते हैं, जब सूरज आपको टकटकी लगाए देखता रहेगा. दिक्कत ये है कि यहां लगभग 3 महीने अंधेरा नहीं होता है, जबकि सर्दियों में यहां 3 महीने तक अंधेरा रहता है. 


टाइम फ्री जोन घोषित हुआ ये आइलैंड


नॉर्वे के इस आइलैंड की आबादी 300 से 350 लोगों की है. कुछ साल पहले ही इस पूरे आइलैंड को टाइम फ्री जोन घोषित कर दिया गया था. यहां के निवासियों का कहना था कि लगातार रोशनी रहने की वजह से रात के बीच में ही लोग अपने-अपने कामों पर पहुंच जाते हैं. कोई आपको 2 बजे रात को स्विमिंग करते हुए दिखेगा, तो कोई पेंटिंग तो कोई फुटबॉल खेलते हुआ. इसलिए टाइम फ्री जोन करने का फैसला हुआ.


इस आइलैंड पर टाइम फ्री जोन होने के बाद दुकानों और बाकी जरूरी चीजों को खोलने और बंद करने का समय फ्लेक्सिबल है. स्कूल भी फ्लेक्सिबल टाइम पर खुलते-बंद होते हैं. मतलब कुल मिलाकर यहां पर टाइम को लेकर कोई पाबंदी नहीं है.


ये भी पढ़ें: रेलिंग से फिसलने की कोशिश पड़ी भारी, जमीन पर धड़ाम हुआ शख्स, बचाने के बजाय वीडियो बनाती रही गर्लफ्रेंड- Video