बीवी या गर्लफ्रेंड नहीं, गुड़िया के साथ रहना पसंद करते हैं यहां के लोग- हैरान रह जाएंगे आप
Japanese People Spend Time With Dolls: जापान में बुजुर्गों की संख्या काफी बढ़ती जा रही है. यहां लोग अपनी बीवी या गर्लफ्रेंड के साथ नहीं बल्कि गुड़िया के साथ रहते हैं. वजह जानकर आप रह जाएंगे हैरान.

Japanese People Spend Time With Dolls: जापान जिसे दुनिया तकनीक के मामले में सबसे तेजी से बढ़ने वाले देश के तौर पर जानता है. वह देश जिसे बुलेट ट्रेन का जनक कहा जाता है. लेकिन अक्सर चीजें जैसी होती हैं. वैसी नजर नहीं आती. कहावत भी है 'हर चमकती चीज सोना नहीं होती.' ऐसा ही जापान में यहां तकनीक भले ही काफी विकसित हो गया है.
लेकिन भावनात्मक तौर पर जापान काफी जूझ रहा है. जापान के बहुत से लोग अकेलेपन का शिकार है. जापान में बुजुर्गों की संख्या काफी बढ़ती जा रही है. जापान में एक जगह ऐसी भी है जहां लोग अपनी बीवी या गर्लफ्रेंड के साथ नहीं बल्कि गुड़िया के साथ रहते हैं. वजह जानकर आप रह जाएंगे हैरान.
जापान में गुड़िया के साथ रहते हैं लोग
जापान भले ही दुनिया का सबसे विकसित देशों की श्रेणी में आता है. लेकिन इस देश में अकेलेपन की समस्या काफी बढ़ती जा रही है. जापान में सोशल आइसोलेशन की एक सामाजिक समस्या पिछले कई सालों से देखने को मिल रही है. इसे हिकिकोमोरी कहा जाता है. इसमें लोग बाकी लोगों से, सोसाइटी से कटकर अलग रहते हैं.
यह भी पढ़ें: लिफ्ट में महिला के कुत्ते से डरा बच्चा तो कर दी बुरी तरह पिटाई, लोग बोले- इसे तुरंत अरेस्ट करो
अकेलापन इस कदर है कि लोगों के पास लोग नहीं है बात करने के लिए. और यही कारण है जापान के लोग गुड़िया यानी डॉल्स के साथ वक्त बता रहे हैं. गुड़िया के साथ घूमने जा रहे हैं. पार्क में बैठकर आइसक्रीम खा रहे हैं. जापान में कई लोग जिंदगी भर शादी नहीं करते और अपनी पूरी जिंदगी गुड़िया के साथ बिता देते हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का पुराना वीडियो हो रहा जमकर वायरल, गुस्से में उखाड़ दिया था माइक
इन इलाकों में बढ़ रही है समस्याएं
जापान में एक नगोरो गांव है. जहां लोगों की संख्या 300 से घटकर अब महज 27 रह गई है. और अब आलम यह है कि इस गांव में लोग काम है और गुड़िया ज्यादा है. इस गांव में तकरीबन 300 डाॅल्स हैं. इसके अलावा एक जगह और है. जिसका नाम है द हैमलेट ऑफ इचिनोनो क्योटो के पास बसे इस गांव में लोगों की संख्या अब सिर्फ 60 रह गई है. यहां रहने वाले लोग आप अकेलेपन को दूर करने के लिए रूई भरी हुई गुडियों के साथ रहते हैं.
यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर IITian बाबा ने कर दी ये भविष्यवाणी, बताया जीत रही है कौन सी टीम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
