Trending News In Hindi: इन दिनों दुनिया भर के कई देशों में जबरदस्त बर्फबारी देखी जा रही है. जहां एक ओर यह बर्फबारी कई लोगों के लिए एन्जॉमेंट का साधन बनी है, वहीं कई लोगों बर्फ पर फिसलने की समस्या से दो चार हो रहे हैं. ऐसे में लोगों के बर्फ पर फिसलने की समस्या को दूर करने के लिए एक फुटवियर ब्राड कंपनी ने अपना नया शूज मार्केट में उतारा है, जो आसानी से बर्फ पर अपनी पकड़ बना सकता है, जिससे बर्फ पर चलने में आसानी होती है.


दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शूज के लोवर साइड को दिखाया गया है. वीडियो में एक शख्स जुते की शोल वाले साइड को दिखाता है, जिसमें काले रंग की सोल पर लाल रंग के आइस ग्रिपर लगे दिखाई दे रहे हैं. इन आइस ग्रिपर को जुते के सोल पर दो साइड को आसानी से घुमाया जा सकता है.






इन जुतों को ठंड के दिनों में बर्फ पर चलने और सामान्य दिनों में आसानी से सड़कों पर चलने के लिए भी बनाया गया है. जब किसी को बर्फ पर चलने की आवश्कता पड़ती है तो वीडियो में दिखाया गया है कि जुते में लगे लाल रंग के आइस ग्रिपर को खोलकर दूसरी साइड घुमाने से उस पर बने कांटे सामने आ जाते हैं. जो बर्फ पर चलने के लिए व्यक्ति का आसान ग्रिप बना देते हैं. वहीं सामान्य दिनों पर इस जुते का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.


Trending: एक्स्ट्रा मैरेटियल अफेयर के लिए महिला को सरेआम लगाए गए 100 कोड़े, लड़के को भी मिली सजा


वीडियो को फिलहाल कई सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. @techbeast.world नाम के इंस्टाग्राम पेज पर भी इस जूते के वीडियो को शेयर किया गया है. जहां पर इसे खबर लिखे जाने तक 76 मिलियन व्यूज मिल गए हैं. वहीं 2 मिलियन यूजर्स को यह वीडियो काफी पसंद आया है. फिलहाल सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को देख काफी हैरान हो रहे हैं.


 Trending: चीन में अचानक लॉकडाउन लगने के बाद 'ब्लाइंड डेट' पर 4 दिन तक फंसी रही महिला, सोशल मीडिया पर शेयर किया अपना अनुभव