Nuclear Bomb Blast Viral Video: दो परमाणु क्षमता वाले देशों के मध्य जब भी तनाव की स्थिति पैदा होती है या युद्ध छिड़ता है तो पूरी दुनिया इस चिंता में डूब जाती है कि कहीं परमाणु हमला ना हो जाए. परमाणु हमले से दुनिया इसलिए भी डरती है क्योंकि यह कई किलोमीटर की जमीन और वहां रहने वाले लोगों का एक बार में ही खात्मा कर सकता है. आपने 1945 में जापान में हुए परमाणु अटैक के बारे में तो पढ़ा होगा. अमेरिका ने जापान के दो शहरों पर परमाणु बम से हमला किया था. इस घटना में 1-2 लाख से ज्यादा लोगों ने अपनी जाव गंवा दी थी.


मौतें सिर्फ ब्लास्ट की वजह से ही नहीं हुई थी, बल्कि भीषण आग, हानिकारक केमिकल और जहरीले रेडिएशन की वजह से भी कुछ लोग मारे गए थे. परमाणु बम की सबसे खतरनाक बात यह है कि ब्लास्ट के बाद रेडियोएक्टिव पार्टिकल एनवायरमेंट में फैल जाते हैं और धरती के लोगों पर इनका असर लंबे समय तक देखने को मिलता है. परमाणु हमले की वजह से तेज गर्मी और रेडिएशन निकलता है. ये लोगों को लंबे समय तक प्रभावित करता है और ल्यूकेमिया, कैंसर सहित कई बीमारियों का कारण बनता है.


ऐसे होता है परमाणु बम विस्फोट


क्या आप जानते हैं कि परमाणु हमला कितना जोरदार होता है और होते वक्त कैसा दिखाई देता है? अगर नहीं तो आज हम आपको एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद आपको यह मालूम हो जाएगा कि दुनिया क्यों परमाणु हमले के जिक्र भर से डर जाती है. सोशल मीडिया पर जो वीडियो सर्कुलेट हो रहा है, उसको लेकर दावा किया जा रहा है कि ये 1946 में अमेरिका द्वारा बिकनी एटोल पर किया गया न्यूक्लियर टेस्ट था.



बहुत पॉवरफुल होता है ब्लास्ट


जरा वीडियो देखिए. समंदर में चारो तरफ नीले जल के बीच अचानक एक दिल दहलाने वाला विस्फोट होता है. ये विस्फोट इतना पॉवरफुल है कि समंदर के कई किलोमीटर का दायरा इसकी चपेट में आ गया. आसपास मौजूद नाव के चिथड़े उड़ गए. आसमान पूरा काले धूएं से भर गया. सोचिए जब टेस्ट इतना खौफनाक है, तो जब असल में न्यूक्लियर अटैक होता होगा तो लोगों और वहां की रिहायशी इलाकों का कितना बुरा हाल होता होगा.


ये भी पढ़ें: Viral Video: जंगल में घूम रहे शख्स का शेर से हो गया सामना, झपट्टा मारकर गिराया नीचे और फिर...