Trending Video In Hindi: भूकंप, सुनामी, सूखा और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के बारे में हम सभी को जानकारी होती है. लगातार पृथ्वी पर हो रहे खनिजों के दोहन और पारस्थितिकी तंत्र में हो रहे बदलाव के कारण समय-समय पर धरती को कांपते भी देखा गया है. फिलहाल बीते कुछ सालों में धरती का अचानक से जमीन के नीचे समां जाने वाले प्रकरण आम बात होती जा रही है.


मध्य तुर्की के कोन्या बेसिन में जमीन के ढहने से बने काफी बड़ी सिंकहोल को देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि बीते 40 सालों में यहां पर तकरीबन 21 बड़े सिंकहोल बन गए हैं. जिसे देख हर कोई हैरान हो रहा है. वैज्ञानिकों ने इसके पता लगाते हुए जमीन के भीतर होने वाले जल निकासी परिवर्तन को जिम्मेदार बताया है. 






वैज्ञानिकों का मानना है कि तुर्की के कोन्या बेसिन के भीतर चूना पत्थर के पठार हैं जो पानी के रिसाव के कारण लगातार धसकते जा रहे हैं. जिससे की धरती के एक बड़े हिस्से पर सिंकहोल जैसी संरचना पैदा हो जा रही है. बताया जा रहा है कि प्रायद्वीपीय तुर्की के केंद्र में कोन्या बेसिन पहाड़ियों और पहाड़ों से घिरा एक व्यापक अर्ध-रेगिस्तानी इलाका है. 


वहीं इसका अधिकांश आंतरिक जल निकासी कई मोटे चूना पत्थरों के माध्यम से भूमिगत होता है, जो कोन्या मैदान के नीचे से गुजरती है. वहीं धरती के नीचे की ओर से पानी के बहने के कारण धरती का तेजी से क्षरण होने के कारण जमीन पर काफी बड़े व्यास के गोल गढ्ढे देखे जा रहे हैं जो कि बहुत बड़े सिंकहोल के समान हैं. फिलहाल इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: तिनकों को एक ही बार में ले गई चिड़िया, लगाया गजब दिमाग


 


Watch: 3 साल के बच्चे ने की गजब की स्केटिंग, वीडियो देख आप भी बन जाएंगे फैन