Trending News: किसी कंपनी या फिर सरकारी दफ्तर में काम करने वाले लोगों के ऊपर उनका बॉस होता है. आमतौर पर बॉस को जूनियर अगर डांट दे तो इसे बदतमीजी और गैर जिम्मेदार हरकत माना जाता है. अपने से सीनियर और बड़े अधिकारी को डांट लगाना आज भी कई लोगों का सपना ही है, लेकिन मजबूरी के चलते कई कर्मचारी बॉस को जवाब नहीं दे पाते और अंदर ही अंदर घुटते रहते हैं. कई केस में तो बॉस के खौफ से लोगों को अस्पताल में भर्ती भी होना पड़ा है, लेकिन अब अमेरिका में एक कंपनी ने सर्विस शुरू की है जिसके जरिए आप ऑफिस में अपने बॉस को डांट नहीं बल्कि भयंकर डांट पड़वा सकते हैं.


बॉस को डांट लगाने वाली कंपनी की हुई शुरुआत


दरअसल, अमेरिका में एक नई कंपनी ने दस्तक दी है, यह कंपनी अलग-अलग तरह की सर्विस देती है जिनमें बॉस को डांट पड़वाने वाली सर्विस भी शामिल है. इस कंपनी की मदद से कोई भी कर्मचारी अपनी भड़ास अपने बॉस पर निकाल सकता है और अपना गुस्सा जाहिर कर सकता है. खास बात इस सर्विस की ये है कि यह सर्विस डांट पड़वाने वाले कर्मचारी का नाम उजागर नहीं करती है. ऐसे में अपनी भड़ास को दिल में भरकर बैठे अमेरिकी कर्मचारियों के लिए यह राहत भरी खबर है. कंपनी का नाम OCDA है.


देखें वीडियो



इस तरह काम करती है कंपनी


OCDA के फाउंडर कैलिमर व्हाइट हैं जो कि एक स्टैंडअप कॉमेडियन और एक्टर हैं. साउथ चाइना मॉर्निंग की मानें तो कंपनी में सबसे पहले ग्राहक को अपने बॉस को डांटने के लिए एक एप्लीकेशन देनी होगी, इसके बाद कंपनी का एक डांटने वाला शख्स ऑफिस जाएगा और ग्राहक के बताए नाम वाले शख्स से जाकर सीधा भिड़ जाएगा. इसके बाद वो वहां जाकर बॉस पर चीखेगा और चिल्ला चिल्लाकर ग्राहक की शिकायतों को बताएगा. इसके बाद माहौल गर्म होगा तो कंपनी का बंदा बॉस को गालियां भी देगा, क्योंकि गाली देना कंपनी की सख्त नीतियों में से एक है. अमेरिका के जिन एरिया में ये सुविधा नहीं है उन एरिया में बॉस को फोन लगाकर फटकार लगाई जाएगी.


यह भी पढ़ें: यूनिवर्सिटी की छात्रा ने स्टेज पर उतारा टॉप, डांस देख यूजर्स बोले, अश्लीलता की हद है, देखें वीडियो


सोशल मीडिया पर आ रहे मजेदार रिएक्शन


ODCA के यूट्यूब पर इनकी कई सारी ऑपरेशनल वीडियो हैं जो काफी ज्यादा वायरल रहती हैं. वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....वीडियो देखकर दिल को सुकून सा मिला, आप जैसे लोग काफी महान काम कर रहे हो. एक और यूजर ने लिखा...ODCA बेहद शानदार काम कर रही है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इस सेवा को कोई इंग्लैंड में भी ले आओ. आपको बता दें कि इस कंपनी के यूट्यूब पर 84 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं.


यह भी पढ़ें: इश्योरेंस का पैसा उठाने के लिए भालू बन करते थे गाड़ियों पर अटैक! पुलिस ने दबौच कर यूं सिखाया सबक