मुफ्त का सफर! शार्क की पीठ पर बैठकर ऑक्टोपस ने लिए मजे, वीडियो देख यूजर्स बोले- मौत की सवारी
वीडियो दिसंबर 2023 में कैद किया गया था लेकिन सोशल मीडिया पर इस सप्ताह ही शेयर किया गया है. शेयर किए गए वीडियो न्यूजीलैंड के उत्तरी द्वीप के उत्तरी तट से दूर हौराकी खाड़ी का है.

Trending Video: इंसान की फितरत होती है कि वह परेशान होने पर अपने आस पास के लोगों से मदद मांगता है. इन्हीं मदद में एक नाम लिफ्ट लेने का भी होता है. जी हां, आपने कई बार लोगों को अनजान लोगों से लिफ्ट लेते देखा होगा. आपने खुद भी कई दफा लिफ्ट ली होगी, लेकिन क्या आपने कभी किसी ओक्टोपस को लिफ्ट लेते देखा? सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो बड़ी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें आप देखेंगे कि एक ओक्टोपस शार्क मछली की पीठ पर सवार है. कुदरत का ये अद्भुत नजारा लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया जो कि अब लोगों के बीच चर्चा की विषय बना हुआ है.
ऑक्टोपस ने की शार्क की सवारी
वैज्ञानिक एक ऑक्टोपस को अपनी यात्रा के दौरान लिफ्ट लेते हुए देखकर हैरान रह गए, हालांकि उसके साथ एक ऐसा दोस्त भी था जो कि आमतौर पर ऑक्टोपस जैसी मछलियों का दुश्मन होता है. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में, रिसर्चर्स ने नारंगी रंग के माओरी ऑक्टोपस को एक बड़े शॉर्टफिन माको शार्क (इसुरस ऑक्सीरिनचस) की पीठ पर चिपके हुए देखा , जिसे दुनिया की सबसे तेज शार्क में से एक माना जाता है. वीडियो दिसंबर 2023 में कैद किया गया था लेकिन सोशल मीडिया पर इस सप्ताह ही शेयर किया गया है. शेयर किए गए वीडियो में "शार्कटोपस" को न्यूजीलैंड के उत्तरी द्वीप के उत्तरी तट से दूर हौराकी खाड़ी में आराम से टहलते हुए दिखाया गया है.
Octopus spotted riding on top of world's fastest shark pic.twitter.com/631gtGK5eg
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) March 21, 2025
आमतौर पर ऑक्टोपस की दुश्मन होती है शार्क
ऑकलैंड विश्वविद्यालय में marine ecologist रोशेल कॉन्स्टेंटिन ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया, "पहले तो मुझे लगा: 'क्या यह कोई बोया है? क्या यह मछली पकड़ने के उपकरण में उलझा हुआ है या इसमें कोई बड़ी नुकीली चीज छिपी है?' इसके बाद, नजदीक से देखने के लिए एक ड्रोन सेट किया जो हैरान करने वाली फुटेज को कैप्चर करने में कामयाब रहा. शोधकर्ताओं के अनुसार, इस घटना को हैरान भरी घटना बनाने वाली बात यह थी कि ऑक्टोपस आमतौर पर समुद्र तल पर पाए जाते हैं जहां शॉर्टफिन माको शार्क शायद ही कभी आते हैं." अब इन दोनों की इस तरह की दोस्ती देखकर सभी हैरान हैं.
भाई मौत पर सवार है, बोले यूजर्स
वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ये तो दोनों रंगा बिल्ला लग रहे हैं. एक और यूजर ने लिखा...लो अब लोगों को दोस्ती भी हजम नहीं हो रही. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाई मौत पर सवार है.
यह भी पढ़ें: औरंगजेब की जगह फूंक दिए बहादुर शाह जफर... हिंदू संगठनों ने जला दी अंतिम मुगल बादशाह की तस्वीर, वीडियो वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
