S के झुंड में छिपी है एक विषम संख्या, 15 सेकंड में जवाब देने वाला कहलाएगा मुकद्दर का सिकंदर
संख्या आधारित पहेली को आप शांत दिमाग और चील की आंख के साथ खोज पाएंगे. यह विचित्र पहेली Printerest से ली गई है. इसमें आपको छिपी हुई संख्या को पहचानना है.
Spot The Odd number: नंबर खोजने वाली पहेली एक समस्या का समाधान करना सुनिश्चित करती है. जहां धुरंधरों को उसमें पूछी गई जानकारी का विश्लेषण करने को कहा जाता है. इस तरह की पहली में लॉजिक के साथ साथ आपकी आंखों की सटीकता भी काम करती है. यह पहेली तय करती है कि आप अपनी आंखों और दिमाग को लेकर कितने जागरूक हैं. ये कौशल काल्पनिक हैं लेकिन असल जीवन की तरह आपको अहसास करा सकते हैं.
ऊपर पूछी गई पहेली आपको मनोरंजन के रूप में देखनी है. यह आपके लिए चुनौती पूर्ण भी हो सकता है और मजेदार भी हो सकता है. आपको S के समंदर में छिपी एक विषम संख्या खोजनी है. क्या आप खोज पाएंगे, दिखा पाएंगे अपनी आंखों और दिमाग का कौशल?
इस तरह की संख्या आधारित पहेली को आप शांत दिमाग और चील की आंख के साथ खोज पाएंगे. यह विचित्र पहेली Printerest से ली गई है. इसमें आपको छिपी हुई संख्या को पहचानना है. यह एक बड़ी चुनौती आपके लिए बन सकता है. आपको अपने दिमाग पर अपनी सक्रिय कंट्रोल रखना है. थोड़ा प्रयास कीजिए आप इसे खोजने में सफल हो पाएंगे.
15 सेकंड का है समय
बता दें कि आपको इस पहेली को सुलझाने के लिए 15 सेकंड का समय है. इस पहेली को हल करने के लिए सावधानी पूर्वक अवलोकन और इसकी जानकारी रखना ज्यादा जरूरी हो जाता है. पूछी गई विषम संख्या की बारीकी से जांच कीजिए, आप एक बेहतरीन खिलाड़ी हो सकते हैं, इतनी जल्दी हार मत मानिए.
चलिए बताते हैं जवाब
अगर आप वर्टिकली देखेंगे तो 15वीं लाइन में छठे नंबर पर आपको वो छिपी हुई विषम संख्या दिखाई देगी. इसके अलावा आप अगर हॉरिजोंटल देख रहे हैं तो छठवीं लाइन में आप 15वें नंबर पर इसे देख पाएंगे. उपरोक्त पहेली का जवाब दिया जा चुका है, इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर कीजिए और उनके दिमाग का भी फालूदा कीजिए.
यह भी पढ़ें: तस्वीर में छिपी है रहस्यमयी संख्या 8, 13 सेकंड में दीजिए जवाब, तो कहलाएंगे ऑप्टिकल के नवाब