रात में कुली का काम करने के बाद दिन में बच्चों को पढ़ाता है यह शख्स, यूजर्स कर रहे सलाम
Trending News: सोशल मीडिया पर इन दिनों ओडिशा के नागेशु पात्रो काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. वह रात में रेलवे स्टेशन पर कुली का काम तो वहीं दिन में बच्चों को पढाने का काम करते नजर आते हैं.
Trending News: वर्तमान समय में एक ओर जहां भाग-दौड़ भरी जिंदगी में लोग खुद के लिए भी समय नहीं निकाल पा रहे हैं. वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो जरूरी चीजों की कमी होने के बावजूद दुनिया को बेहतर बनाने के लिए वक्त निकाल रहे हैं. ऐसा ही एक शख्स इन दिनों सोशल मीडिया पर हीरो बनकर उभरा है. जिसके बारे में जान यूजर्स उसे दिल से सलाम कर रहे हैं.
दरअसल ओडिशा के बेहरामपुर का रहने वाला एक शख्स नागेशु पात्रो इन दिनों सुर्खियों बटोर रहा है. जिसका कारण कुछ और नहीं उसकी नेकदिली है. नागेशु पात्रो अपने परिवार का पेट भरने के लिए रात में रेलवे स्टेशन पर कुली के रूप में काम करता है. जिसके बाद वह दुनिया को बेहतर बनाने के लिए दिन के समय गरीबी में जी रहे बच्चों को पढ़ाने का काम करता है.
Odisha | A railway porter by night, Berhampur's Ch Nageshu Patro becomes a teacher for young and poor children during the day. The 31-year-old also teaches at a private college as a guest lecturer. pic.twitter.com/yZdBetJx5p
— ANI (@ANI) January 8, 2023
कुली के साथ टीचर का काम कर रहा शख्स
समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर नागेशु पात्रो की कुछ तस्वीरें पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है. जिसके बाद से ही वह सोशल मीडिया पर छा गए हैं. इन तस्वीरों में जहां एक ओर नागेशु पात्रो को रेलवे स्टेशन पर कूली का काम करते हुए सामान ढोते देखा जा रहा है. इसके साथ ही वह बच्चों के लिए एक शिक्षक के रूप में अपनी भूमिका पूरी करते नजर आ रहे हैं.
यूजर्स कर रहे सलाम
एएनआई से बात करते हुए पात्रो ने बताया कि 'लगभग 12 साल से यहां काम कर रहा हूं. रात में मैं कुली का काम करता हूं और दिन में पढ़ाता हूं. इस तरह मुझे भी पढ़ने को मिलता है. 2006 में मेरी पढ़ाई बंद हो गई और 2012 में फिर से शुरू हुई. कुली के रूप में काम करते हुए एमए पूरा किया.' एएनआई की इस पोस्ट के वायरल होते ही यूजर्स लगातार पात्रो को सैल्यूट करने के साथ ही रियल लाइफ हीरो बता रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Viral Video: सिंगर गुरु रंधावा से गाना सीख रहे अनुपम खेर,