पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के चेहरों पर लगाए मजेदार इमोजी, सोशल मीडिया पर मजे ले रहे लोग
आरोपियों की तस्वीर एक्स पर डालने से यह एक हंसी का पात्र बन गई, अब इसके पीछे की वजह तो आपको खुद खबर पढ़कर ही लगेगी. मुमकिन है कि तस्वीर देखकर आपकी भी हंसी छूट जाए.
Trending News: पुलिस जब किसी बड़े गैंग का पर्दाफाश करती है या फिर किसी चोर और आरोपी को हिरासत में लेती है तो उन आरोपियों के साथ तस्वीर खिंचवा कर उसे प्रेस से पब्लिश करवाती है जिससे कि लोगों का पुलिस में विश्वास बना रहे और लोगों को पता लगे कि पुलिस अपना काम कर रही है. ऐसा ही कुछ किया ओडिशा के बरहामपुर पुलिस अधीक्षक ने भी. लेकिन आरोपियों की तस्वीर एक्स पर डालने से यह एक हंसी का पात्र बन गई, अब इसके पीछे की वजह तो आपको खुद खबर पढ़कर ही लगेगी. मुमकिन है कि तस्वीर देखकर आपकी भी हंसी छूट जाए.
पुलिस ने इमोजी से छिपाए आरोपियों के चेहरे
ओडिशा के बरहामपुर में पुलिस अधीक्षक ने मारपीट के एक मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी की और इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की और जल्द ही यह पोस्ट वायरल हो गई. पुलिस अधिकारी ने आरोपियों के चेहरे को छिपाने के लिए अलग-अलग इमोजी का इस्तेमाल किया. इमोजी में अलग-अलग भावनाएं दिखाई गई थीं जैसे कि एक गिड़गिड़ाता हुआ, दूसरा निराश और एक भौंहें सिकोड़ता हुआ, जिससे पोस्ट और ज्यादा मजेदार बन गया. लोगों ने इस मामले को गंभीर लेने की बजाए इसे मजाकिया मोड़ दे दिया.
Gopalpur Police team arrested four persons for assaulting father and son. pic.twitter.com/LiK5ys1WhM
— SP BERHAMPUR (@SP_BERHAMPUR) November 7, 2024
यह भी पढ़ें: महिला ने दान कर दिया 2600 लीटर ब्रेस्ट मिल्क! खुद का ही दूध डोनेट कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
सार्वजनिक रूप से नहीं दिखा सकते चेहरा?
पुलिस अधिकारी ने कहा कि इमोजी के ज़रिए आरोपियों का चेहरा छिपाने से उनका काम आसान होता है और एक तीर से दो निशाने लग जाते हैं. एसपी ने कहा, "इससे दोहरा उद्देश्य पूरा होता है - आरोपियों को गले लगाने वाली स्थिति का सामना करना पड़ेगा और सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों को भी पूरा किया जा सकेगा, जिसके तहत सार्वजनिक रूप से आरोपियों का चेहरा दिखाने पर रोक है.
यह भी पढ़ें: सिंगल लौंडों को चिढ़ाने वाली खबर, वर्चुअल वाइफ के साथ शख्स ने मनाई छठी एनिवर्सरी
इतना दिमाग तो AI भी नहीं लगाएगा, बोले यूजर्स
पुलिस एसपी ने शुक्रवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "गोपालपुर पुलिस टीम ने पिता और पुत्र पर हमला करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है." सोमवार सुबह तक इस पोस्ट को 1.3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. अब तक 2,952 लोगों ने इसे लाइक किया है, जबकि 925 लोगों ने इसे रीपोस्ट किया है और 218 लोगों ने इस पोस्ट पर कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा...तीसरे शख्स की तस्वीर पर गुड टाइम लिखा है मुझे तो उस पर हंसी आ रही है. एक और यूजर ने लिखा...इतना क्रिएटिव तो AI भी नहीं है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ये सही था गुरू.
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप हैं एक नंबर के अंधविश्वासी! उनकी इन हरकतों को जानकर दंग रह जाएंगे आप