Trending: उड़ीसा के रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक (Sudarsan Pattnaik) को कौन नहीं जानता है. ये अक्सर अपनी रेत पर बनाई गई अदबुद्ध कलाकृतियों की वजह से समाचार की हेडलाइन से लेकर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं.


सुदर्शन पटनायक (Sudarsan Pattnaik) अपनी इस कला के माध्यम से पूरे देश को कोई न कोई संदेश अक्सर देते रहते हैं. साथ ही देश में हो रही विभिन्न हलचलों पर भी नजर रखते हैं और बधाई संदेशों के अलावा दुख की घड़ी में भी देशवासियों के साथ अपनी इस कला के माध्यम से खड़े रहता हैं. इस बार भाई बहन के पवन पर्व रक्षा बंधन पर भी उन्होंने रेत पर सुंदर और विशाल राखी बनाकर अपने प्रशंसकों को हैरान कर दिया है.


पोस्ट देखें:






देखा आपने कैसे रक्षा बंधन के अवसर पर पटनायक ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक विशाल राखी की तस्वीर साझा की है. उन्होंने ये राखी ओडिशा में पुरी के समुद्र तट पर बनाई है. आज यानी 11 अगस्त को पोस्ट की गई इस तस्वीर को इतनी जल्दी 6 हजार लाइक्स भी मिल चुके हैं और ये संख्या हर मिनट में बढ़ ही रही है.


रक्षा बंधन का अनमोल रिश्ता


रक्षा बंधन सावन महीने की पूर्णिमा (Purnima) को पड़ता है. इस दिन प्यारी बहनें अपने लाडले भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनके लंबे, समृद्ध व सुखी जीवन की कामना करती हैं. ऐसी मान्यता है कि बदले में भाई जीवन भर अपनी बहनों की रक्षा करने का वचन देते हैं.


ये भी पढ़ें:


Raksha Bandhan: जयपुर में तैयार की गई गोबर से बनी 60 हज़ार राखियां, विदेशों में हुई एक्सपोर्ट


Azadi ka Amrit Mahotsav: आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर छात्राओं ने बनाई 808 फीट लंबी राखी