Queen Elizabeth के लुक में नजर आई एक साल की बच्ची, महारानी ने दिया धन्यवाद
Trending News: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक साल की बच्ची की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. जिसमें उसे हैलोवीन के मौके पर महारानी क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के गेटअप में देखा गया है.
![Queen Elizabeth के लुक में नजर आई एक साल की बच्ची, महारानी ने दिया धन्यवाद Ohio-based Jalen Sutherland was seen in the look of Queen Elizabeth Queen Elizabeth के लुक में नजर आई एक साल की बच्ची, महारानी ने दिया धन्यवाद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/06/6a918097e2838338510d61d8092b8fc5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News in Hindi: ब्रिटेन में हैलोवीन नाम से एक खास त्योहार मनाया जाता है, जिस दिन बच्चे और बड़े डरावने और सुपर हीरो के अलावा अपने पसंदीदा लोगों की नकल करते हुए पहनावे पहने दिखाई देते हैं. हाल ही में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. जिसमें एक साल की बच्ची को ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय की तरह देखा गया है.
दरअसल, ओहियो की रहने वाली जलेन सुदरलैंड को बीते साल हैलोवीन पर महारानी क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के गेटअप में देखा गया था. जिसकी तस्वीरें उनके माता-पिता ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी. वहीं जलेन सुदरलैंड हैलोवीन पर पहनी गई अपनी ड्रेस में क्वीन एलिजाबेथ को कड़ी टक्कर देती दिख रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में जलेन को नीले रंग की ड्रेस के साथ ही बिग, ब्रोच और मोती की माला पहने देखा जा सकता है. उसके ड्रेस का कॉम्बिनेशन बिल्कुल क्वीन एलिजाबेथ के जैसा लग रहा है.
जलेन सुदरलैंड की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होने लगी थी. जिसके बाद उनकी मां केटलिन ने इन तस्वीरों को क्वीन एलिजाबेथ को भेज दिया था. जिस पर क्वीन की लेडी-इन-वेटिंग, मैरी मॉरिसन से एक लेटर मिला है, जिसमें क्वीन एलिजाबेथ की ओर से विंडसर कैसल ने लिखते हुए बताया है कि महारानी यह चाहती हैं कि आपके पत्र के जवाब में आपको एक पत्र लिखा जाए और आपको उस तस्वीर के लिए धन्यवाद दिया जाए.
इसे भी पढ़ेंः Watch : आपने नहीं देखी होगी आजतक ऐसी कमाल की बाइक, इस पर बैठ सकते हैं इतने लोग जितने 20 लाख की कार में नहीं
लेटर में आगे लिखा गया है कि महारानी को जलेन सुदरलैंड का हैलोवीन ड्रेसअप काफी पसंद आया है. जिसे देख वह काफी खुश हुई हैं. इसके साथ ही ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय ने जलेन सुदरलैंड की फैमिली को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर क्वीन एलिजाबेथ के लुक में दिख रही एक साल की बच्ची काफी सुर्खियां बटोर रही है.
इसे भी पढ़ेंः Trending News: हंस नहीं सकती इसलिए लोग मारते थे ताने, सफलता ऐसी मुस्कुराई कि अब ऑटोग्राफ लेने वालों की लगती है लाइन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)