Trending News: कोयंबटूर (Coimbatore) के रहने वाला एक सॉफ्टवेयर डेवलपर अपने परिवार के साथ चेन्नई में वीकेंड की छुट्टियां मनाने आया था. यहां ओल्ड महाबलीपुरम रोड पर ओटीपी (OTP - One Time Password) बताने में देरी करने बाद हुए विवाद के दौरान ओला कैब ड्राइवर ने पीट-पीट कर इस सॉफ्टवेयर डेवलपर को मार डाला.
बताया जा रहा है कि रविवार को एक 34 साल का सॉफ्टवेयर डेवलपर एच. उमेंदर अपनी पत्नी भव्या, अपने दो बच्चों, भव्या की बहन दिव्यप्रिया और उनके दो बच्चों के साथ एक फिल्म देखने के लिए एक मॉल गया था. भव्या ने दोपहर करीब साढ़े तीन बजे ओला कैब बुक की और गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर सभी गाड़ी पास चले गए. तभी साथ के बच्चे गाड़ी पर बैठ गए.
कैब ड्राइवर को आया गुस्सा
सात लोगों को एक साथ देख 41 साल के कैब ड्राइवर रवि ने कहा कि जब इतने लोग थे तो बड़ी कैब बुक क्यों नहीं की. खैर ड्राइवर ने ओटीपी मांगी और बच्चों को डांटते हुए, गाड़ी से उतर जाने के लिए कहा. जिस बात पर उमेंदर और कैब ड्राइवर की तू तू मैं मैं होने लगी. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ड्राइवर ने अपना मोबाइल उमेंदर के सिर पर से मारा और उसको मुक्का भी मारा.
सॉफ्टवेयर डेवलपर की ले ली जान
रवि की मार से उमेंदर जख्मी हो गया और आनन फानन में उसको अस्पताल लेकर दौड़ा गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया, जिसकी वजह से अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रवि ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. कैब ड्राइवर रवि को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
पुलिस ने दी कैब कंपनियों को नसीहत
घटना के बाद ग्रेटर चेन्नई (Greater Chennai) के पुलिस आयुक्त शंकर जीवाल ने बताया है कि पुलिस ने अब सभी कैब ऑपरेटरों को निर्देश दिया है कि वे यात्रियों को लाने-ले जाने के लिए रखे गए ड्राइवरों के इतिहास की निगरानी करें. पुलिस ने कैब ऑपरेटरों (Cab Operators) से बैकराउंड की जांच के लिए स्थानीय पुलिस थानों में आधार और ड्राइवरों के अन्य पहचान रिकॉर्ड जमा करने के भी निर्देश जारी किए हैं.
ये भी पढ़ें:
UP: हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर वाले पेपर पर बेच रहा था चिकन, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Viral: प्रयागराज में एक दिन का ADG बना 12 साल का बच्चा, जानिए क्या है वजह