ओला ड्राइवर खा रहा था शख्स का ऑनलाइन ऑर्डर किया फूड, इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो
Delivery Boy Fight Viral Video: एक शख्स ने ओला फूड कंपनी से किया खाना ऑर्डर. लेकिन फूड डिलीवरी बॉय खाना डिलीवर करने के बजाय बैठकर खुद ही खाने लगा. वीडियो हो रहा है वायरल.
Delivery Boy Fight Viral Video: सोशल मीडिया पर आपको रोजाना तरह-तरह की वीडियो वायरल होते हुए दिखाई दे जाते हैं. इनमें अक्सर लोग आपको अलग-अलग तरह की हरकतें करते हुए दिखाई दे जाते हैं. ऐसी ही अजीब तरह का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.वायरल हो रहे इस वीडियो में एक फूड डिलीवरी बॉय दिखाई दे रहा है.जिसे फूड डिलीवर करने का ऑर्डर मिला था.
लेकिन बजाय फूड डिलीवर करने के वह फूड खुद ही खाने लगता है. इसके बाद जिसका खाना था वह व्यक्ति वहां पहुंच जाता है. और उस फूड डिलीवर बाॅय से लड़ने लगता है. लड़ाई के वीडियो को व्यक्ति ने अपने फोन में कैद कर लिया है. जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
फूड डिलीवरी बाॅय ने खा लिया शख्स का ऑनलाइन ऑर्डर
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक फूड डिलीवरी बाॅय अपनी बाइक पर बैठा हुआ है. उसके पास एक उसका साथी भी अपनी बाइक पर बैठा हुआ है. शुरूत में देखने में लगता है. दोनों आराम कर रहे हैं और खाना खा रहे हैं. इतनें वीडियो बना रहा शख्स करीब आता है. और फूड डिलीवरी बाॅय से कहता है 'मेरे फ्राइस हैं जो खा रहे हो.' इसके बाद फूड डिलीवरी बाॅय कहता है 'हां तो करलो जो करना है. इसके बाद शख्स कहता है 'यह मेरा ऑर्डर है' इसके जवाब में फूड डिलीवरी बाॅय कहता है 'तो क्या करूं'.
फिर शख्स कहता है 'तो लाके क्यों नहीं दिया.' बता दें यह फूड डिलीवरी बाॅय ओला फूड्स कंपनी का था. जिसे इंस्टाग्राम पोस्ट पर टैग करते हुए शख्स ने लिखा है 'आपके फ़ूड डिलीवरी पार्टनर इस तरह से अपना काम कर रहे हैं, पहले उन्होंने कहा कि मैं आने के लिए एक्सट्रा 10 रुपये लूंगा, पहले किसी तरह मना करने के बाद मैंने कहा कि ठीक है आइए मैं दे देता हूं. लेकिन इसके उन्होंने मुझे लगभग 45 मिनट तक इंतजार करवाया. और जब मैं उनसे मिला तो उन्होंने यह कहा.' वीडियो सोशल माडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
लोग दे रहे हैं शख्स का साथ
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @amanbjaiswal नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस पर लोगों को काफी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'मार रेपटा देके.' एक और यूजर ने लिखा है 'कंप्लेंट कर दे भाई, आपको आपका रिफंड मिल जाएगा और इसकी रकम उनके वेतन से कट जाएगी.' एक और यूजर ने लिखा 'उफ्फ... ओला डिलीवरी वाले भी ओला कैब ड्राइवरों की तरह थर्ड क्लास हैं...'
यह भी पढ़ें: Viral Post: दिल्ली में गिरफ्तार हुआ 'स्पाइडर मैन', स्कॉर्पियो के बोनट पर बैठकर कर रहा था ये काम