Trending Video: कहते हैं कि अगर किसी के सामने अपना रोला जमाना हो तो अच्छा गा दीजिए या तो अच्छा नाच लीजिए. इस वाक्य को एक लूंगी वाले चाचा ने ज्यादा ही सीरियस ले लिए और अपने उम्र के बंधन को तोड़ते हुए निकल पड़े स्टेज की और लूंगी उठा कर. फिर स्टेज पर चढ़ने के बाद जो चाचा ने किया उसे देखकर साउथ सुपर स्टार रजनीकांत भी शरमा जाएंगे. जी हां, चाचा ने लूंगी उठाकर रजनीकांत के गानों पर जो कमर मटकाई है उसे देखने के बाद नोरा फतेही भी चाचा से कमर हिलाने की ट्रेनिंग लेने पहुंच जाएगी. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है जिसे लेकर यूजर्स मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. इसके अलावा लड़कियों का दिल तो चाचा पर आ ही गया है.
चाचा ने लूंगी पहन डांस से उड़ाया गर्दा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखने के बाद आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. जवान लड़के अपनी जवानी पर शर्माने लगेंगे और चाचा जैसी फुर्ती की दुआ मांगने पर मजबूर हो जाएंगे. वीडियो में स्टेज पर लूंगी पहने एक चाचा इतनी जोरदार तरीके से डांस करते दिखाई दे रहे हैं कि उनकी फुर्ती के आगे चीते की रफ्तार भी फेल है. आंखों में डांस का जोश लिए और हाथ पैरों में करंट वाली फुर्ती लिए चाचा ने जिस अंदाज में डांस किया है उससे माहौल में गर्मी छा गई है और देखने वालों के पैरों तले जलजला आ गया है. डांस के मुनाफिक चाचा को देखकर जल गए हैं तो वहीं डांस के महबूब चाचा पर अपनी जान न्यौछावर करने की कसमें खा रहे हैं.
डांस देख बावले हुए लोग
वीडियो में चाचा अपनी लूंगी चढ़ाकर दुनियादारी भूले डांस करते दिखाई दे रहे हैं. स्टेज पर और भी लोग डांस कर रहे हैं लेकिन कैमरा चाचा के सामने से ना हटने की कसम खा चुका है. चाचा के डांस को देखकर मानों लड़कियों के वेलेंटाइन की खोज पूरी हो चुकी है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है जिसके बाद यूजर्स चाचा की तारीफ करते और तंज कसते थक नहीं रहे हैं.
यह भी पढ़ें: उड़ान के 24 घंटे बाद भी लैंड नहीं किया प्लेन! खोजने में एयरलाइन के छूटे पसीने, खबर जान हैरान रह जाएंगे आप
यूजर्स ने लिए मजे
वीडियो को mehzaayzal__ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इस शख्स से लोगों को सीखना चाहिए कि जिंदगी के मजे कैसे लिए जाते हैं. एक और यूजर ने लिखा...हमें तो अपना वेलेंटाइन मिल गया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...जिस उम्र में लोग डॉक्टर के चक्कर लगाते हैं, उस उम्र में चाचा को जवानी चढ़ी है.
यह भी पढ़ें: कार सवार ने डिलीवरी बॉय को मारा धक्का! गुस्साए लड़के ने बरसा दिए 25 थप्पड़, देखें वीडियो