हमसफर क्या चीज़ है ये बुढ़ापे में समझ आएगा.. इस छोटे से Video में छिपी है बड़ी सीख
Viral Video: वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग महिला अपने पति को प्यार से खाना खिलाती दिखाई देती है जो उनके मजबूत रिश्ते को दर्शाता है.
![हमसफर क्या चीज़ है ये बुढ़ापे में समझ आएगा.. इस छोटे से Video में छिपी है बड़ी सीख Old Couple co operate with each other and helping to feed food love, care and life long partner viral video on social media हमसफर क्या चीज़ है ये बुढ़ापे में समझ आएगा.. इस छोटे से Video में छिपी है बड़ी सीख](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/20/7c09ce3c5929c4eb9f53f08cb85d2ae31663678167937452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Old Couple Video: सोशल मीडिया और हर हाथ में स्मार्ट फोन आ जाने से देश दुनिया में होने वाली तमाम हलचलें हमें आसानी से पता चलती रहती हैं. कोई कुछ अच्छा देखता है या बुरा देखता है तो झट से उसका विडियो बना लेता है. ऐसा ही एक वीडियो एक बुजुर्ग दंपति का बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है जिसे देखकर लोग लॉन्ग टाइम रिलेशनशिप के कसीदे पढ़ने लगे हैं.
ट्विटर आप इस वीडियो को आईएएस अफसर डॉ. सुमिता मिश्रा ने शेयर किया है. वीडियो में अस्सी साल से ज्यादा उम्र के एक बुजुर्ग दंपत्ति का खाना खाते हुए सीन कैप्चर किया गया है. वीडियो में ये बुजुर्ग जोड़ा फर्श पर बैठकर खाना खा रहा है. बूढ़े आदमी अपने हाथों से खाना नहीं खा पाता है इसलिए बूढ़ी औरत खुद उसे अपने हाथों से खाना खिलाती वीडियो में दिखाई देती है.
वीडियो देखिए:
कोई पूछे कि प्यार क्या होता है तो बता देना प्यार इस उम्र में और यह होता है॥ pic.twitter.com/gOgFaqfJqp
— Dr Sumita Misra IAS (@sumitamisra) September 18, 2022
छोटा वीडियो बड़ी सीख
ये वायरल वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. वायरल हो रही इस क्लिप में एक बुजुर्ग दंपत्ति के बीच अटूट प्यार स्नेह के साथ ही साथ एक दूसरे के प्रति देखभाल की भावना भी दिखाई दे रही है जिसने नेटीजेंस को काफी प्रभावित किया है. इस वीडियो को दिखाने का एक मकसद ये है कि आज की पीढ़ी जिनका विश्वास रिश्तों पर से कम हो गया है, वो कुछ सीख सकें. बुजुर्ग दंपति का आपसी प्यार और देखभाल देखकर आज की पीढ़ी को बहुत कुछ सीखने की जरूरत है जो आजकल लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप (Long Term Relationship) पर भरोसा नहीं करते हैं, उन्हें इन दोनों के बीच का प्यार देखने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें:
64 साल की आंटी ने दिखाया अपने डांस का जलवा, Video देखिए
Bride Dance Video: डांस करके दुल्हन ने मारी शादी में एंट्री, दुल्हे के लिए काॅपी किया SRK का पोज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)