Trending: सावन के महीने में एक साथ घूमते हुए एक बुजुर्ग दंपति (Old Couple) के इस वीडियो ने इंटरनेट (Internet) पर धूम मचा दी है. वीडियो को फोटोग्राफर और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर आसिफ खान (Content Creator Asif Khan) ने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है.
वीडियो (Video) में एक साथ सड़क पार करते एक बूढ़ा कपल (Elderly Couple) आपको शाश्वत प्रेम में विश्वास दिलाएगा. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में बारिश के मौसम (Rainy Season) में एक बुजुर्ग दंपत्ति एक साथ सड़क पार करते नजर आ रहे हैं. बुजुर्ग पति को अपनी पत्नी के लिए छाता पकड़े हुए देखा जा सकता है, जबकि पत्नी उसके साथ बैग लेकर चलती रहती है.
वीडियो देखें:
यूजर्स को आया वीडियो पसंद
इस प्यारे वीडियो को 26 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. दिल तक पहुंचने वाले इस वीडियो को सभी ने पसंद किया है. इस वीडियो के कॉमेंट वाला सेक्शन दिल और प्यार के इमोजी (Heart & Love Emozy) से भरा हुआ है. एक यूजर ने कॉमेंट (Comment) किया कि यही असली प्यार है जो आपकी उम्रभर देखभाल करता है. दूसरे यूजर ने लिखा कि आजकल के कपल (Couple) को इनसे सीखने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: