Video: 'कुछ वादे उम्रभर निभाए जाते हैं...', जिंदगी के आखिरी पल तक भी साथ रहा कपल, दिल जीत लेगा वीडियो
Old Couple Video: इस वीडियो में एक बुजुर्ग कपल को दिखाया गया है, जिसमें पत्नी अपने पति के जीवन के आखिरी पलों में उसका ख्याल रखती है और उसे प्यार करती है. यह वीडियो लोगों को काफी भावुक कर रहा है.
![Video: 'कुछ वादे उम्रभर निभाए जाते हैं...', जिंदगी के आखिरी पल तक भी साथ रहा कपल, दिल जीत लेगा वीडियो Old couple love till last moment of life emotional video goes viral Video: 'कुछ वादे उम्रभर निभाए जाते हैं...', जिंदगी के आखिरी पल तक भी साथ रहा कपल, दिल जीत लेगा वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/18/62675555aab818d35d19a59a6a3c8e3b1713401386058208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Old Couple Love Emotional Video: सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिसे देखने के बाद लोग खुद से रीलेट करने लगते हैं. कहा जाता है कि पति-पत्नी का रिश्ता अटूट होता है और कई कपल तो उम्र के आखिरी पड़ाव तक साथ नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जिंदगी के आखिरी पल में भी एक पत्नी अपने पति को प्यार देती नजर आ रही है. यह वीडियो लोगों को काफी इमोशनल कर रहा है. इस वीडियो को लोग जमकर शेयर भी कर रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पति अपनी जिंदगी के आखिरी कुछ पल जी रहा है. पत्नी उसके पास बैठी है और उसे प्यार से सहला रही है. यहां तक कि उसका पूरा ख्याल भी रख रही है. इस प्यारे से वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @humshayar77 नाम के यूजर ने शेयर किया है. इसके साथ ही यूजर ने कैप्शन लिखा है, "कुछ वादे उम्र भर निभाए जाते हैं..." इस पोस्ट को अब तक 6 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, कई यूजर्स ने इस पर अपना रिएक्शन भी दिया है.
View this post on Instagram
वीडियो देख यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो को देख लोग काफी इमोशनल हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "यहां तक चाहिए साथ जिंदगी का...' एक और यूजर ने लिखा, "प्यार सच्चा हो तो मौत तक साथ दे सकता है इंसान." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "तब ही कहा जाता जिंदगी में एक सच्चे जीवन साथी का होना बहुत जरूरी होता है."
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)