(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: भारतीयों ने डोसा से की बृहस्पति की वायरल तस्वीर की तुलना, इंटरनेट पर मिले ऐसे रिएक्शन्स
Trending News: हाल ही में नासा के कैसिनी अंतरिक्ष यान से ली गई बृहस्पति ग्रह की एक पुरानी तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे भारतीय लोग एक खास व्यंजन से जोड़ कर देख रहे हैं.
Trending News: हमारे सौर मंडल में आठ ग्रह पाए जाते हैं, इसके साथ ही असंख्य गैलेक्सी मौजूद हैं. जिसमें कई आकार और प्रकार के ग्रह होते हैं. हमारे सौर मंडल में भी पृश्वी के अलावा कई बड़े ग्रह हैं जो दिन-रात सूर्य की परिक्रमा कर रहे हैं. जिसमें सबसे बड़ा ग्रह बृहस्पति है. जिसका क्षेत्रफल 61.42 बिलियन किलोमीटर स्कावयर का है. फिलहाल इन दिनों यह भारतीय लोगों के खाने की प्लेट जितना बड़ा नहीं रह गया है.
नासा के कैसिनी अंतरिक्ष यान ने बृहस्पति की तस्वीर ली थी. यह पुरानी तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और चर्चा का विषय बन गई है. वैसे तो खगोल वैज्ञानिक अंतरिक्ष में भेजे गए उपग्रहों से मिलने वाली तस्वीरों और जानकारियों से अपनी रिसर्च में उस ग्रह पर जीवन और उसकी संभावना को तलाश करते हैं.
Looking up from the very bottom of Jupiter 😲. Seen by NASA Cassini pic.twitter.com/4ibmSXO20b
— Latest in space (@latestinspace) May 20, 2022
वहीं भारतीयों ने बृहस्पति की इस पुरानी तस्वीर में जो खोज की है, उसे सुन खगोल वैज्ञानिकों ने अपना माथा पीट लिया है. दरअसल वायरल हो रही बृहस्पति की तस्वीर की तुलना भारतीय लोगों ने दक्षिण भारतीय व्यंजन डोसा से की है. जो दिखने में बिल्कुल वैसा ही लग रहा है. जिसके कारण इसे लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की पोस्ट की जा रही है.
Isn’t it a plain dosa !! https://t.co/NpP1nNgZUi
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) May 20, 2022
सबसे पहले आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए बृहस्पति की तस्वीर की तुलना भारत में मिलने वाले प्लेन डोसा से की थी. जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर देखते ही देखते ट्रेंड बन गया और कई यूजर्स इसे ट्रोल करते हुए बृहस्पति की तस्वीर की तुलना डोसा से करने लगे, जिसे लेकर कई ट्वीट किए जा चुके हैं.
Less overcooked one 😈🤣🤣😋 pic.twitter.com/8Shx4cAVzC
— कृष्णा तिवारी 🇮🇳🚩 (@Psuedoshadow) May 20, 2022
बता दें कि बृहस्पति की यह रंगीन तस्वीर वास्तव में 11 और 12 दिसंबर, 2000 को कैसिनी अंतरिक्ष यान पर नैरो-एंगल कैमरे से कैप्चर की गई थी. जब यह उपग्रह शनि के रास्ते में विशाल ग्रह बृहस्पति के पास पहुंच गया था. नासा की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी (JPL) के अनुसार कैसिनी अंतरिक्ष यान से ली गई यह तस्वीर बृहस्पति के अब तक लिए गए सबसे विस्तृत ग्लोबल रंगीन मानचित्र में से एक है.
— Senthil Nathan 👊🏻 (@Nathan_Senthil) May 21, 2022
even I thought of "Well Roasted Dosa" 😂
— Hemnath Gops (@gl_gops) May 21, 2022
Mysore masala dosa with red chutney 😄
— Sahitee Ramya (@RamyaSahitee) May 20, 2022
इसे भी पढ़ेंः
Watch: क्लास रूम में टीचर के सामने ये क्या करने लगी लड़कियां? देखकर छूट जाएगी हंसी
Watch: बच्चे से बिस्किट छीनकर भाग गया खरगोश, बच्चे ने दिया ऐसा रिएक्शन, वीडियो वायरल