Trending News: हमारे सौर मंडल में आठ ग्रह पाए जाते हैं, इसके साथ ही असंख्य गैलेक्सी मौजूद हैं. जिसमें कई आकार और प्रकार के ग्रह होते हैं. हमारे सौर मंडल में भी पृश्वी के अलावा कई बड़े ग्रह हैं जो दिन-रात सूर्य की परिक्रमा कर रहे हैं. जिसमें सबसे बड़ा ग्रह बृहस्पति है. जिसका क्षेत्रफल 61.42 बिलियन किलोमीटर स्कावयर का है. फिलहाल इन दिनों यह भारतीय लोगों के खाने की प्लेट जितना बड़ा नहीं रह गया है.
नासा के कैसिनी अंतरिक्ष यान ने बृहस्पति की तस्वीर ली थी. यह पुरानी तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और चर्चा का विषय बन गई है. वैसे तो खगोल वैज्ञानिक अंतरिक्ष में भेजे गए उपग्रहों से मिलने वाली तस्वीरों और जानकारियों से अपनी रिसर्च में उस ग्रह पर जीवन और उसकी संभावना को तलाश करते हैं.
वहीं भारतीयों ने बृहस्पति की इस पुरानी तस्वीर में जो खोज की है, उसे सुन खगोल वैज्ञानिकों ने अपना माथा पीट लिया है. दरअसल वायरल हो रही बृहस्पति की तस्वीर की तुलना भारतीय लोगों ने दक्षिण भारतीय व्यंजन डोसा से की है. जो दिखने में बिल्कुल वैसा ही लग रहा है. जिसके कारण इसे लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की पोस्ट की जा रही है.
सबसे पहले आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए बृहस्पति की तस्वीर की तुलना भारत में मिलने वाले प्लेन डोसा से की थी. जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर देखते ही देखते ट्रेंड बन गया और कई यूजर्स इसे ट्रोल करते हुए बृहस्पति की तस्वीर की तुलना डोसा से करने लगे, जिसे लेकर कई ट्वीट किए जा चुके हैं.
बता दें कि बृहस्पति की यह रंगीन तस्वीर वास्तव में 11 और 12 दिसंबर, 2000 को कैसिनी अंतरिक्ष यान पर नैरो-एंगल कैमरे से कैप्चर की गई थी. जब यह उपग्रह शनि के रास्ते में विशाल ग्रह बृहस्पति के पास पहुंच गया था. नासा की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी (JPL) के अनुसार कैसिनी अंतरिक्ष यान से ली गई यह तस्वीर बृहस्पति के अब तक लिए गए सबसे विस्तृत ग्लोबल रंगीन मानचित्र में से एक है.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: क्लास रूम में टीचर के सामने ये क्या करने लगी लड़कियां? देखकर छूट जाएगी हंसी
Watch: बच्चे से बिस्किट छीनकर भाग गया खरगोश, बच्चे ने दिया ऐसा रिएक्शन, वीडियो वायरल