Shocking Video: दादी ने हरिद्वार में ऊंचे पुल से लगा दी गंगा नदी में छलांग, जमकर वायरल हुआ वीडियो
Dadi Viral Video: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक दादी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप एक दादी को गंगा नदी में पुल से छलांग लगाते हुए देख सकते हैं.
![Shocking Video: दादी ने हरिद्वार में ऊंचे पुल से लगा दी गंगा नदी में छलांग, जमकर वायरल हुआ वीडियो Old lady jumped from a bridge in Haridwar in the river Ganges video went viral Shocking Video: दादी ने हरिद्वार में ऊंचे पुल से लगा दी गंगा नदी में छलांग, जमकर वायरल हुआ वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/29/893982bc032bb9aea74edcd1c3e96aae_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dadi Jumps Into Ganga: सोशल मीडिया (Social Media) पर एक 'सुपरदादी' इन दिनों अपने हैरतअंगेज स्टंट (Stunt) से तहलका मचा रही हैं. दादी ने ऐसा स्टंट कर दिखाया है, जिसकी इस उम्र में शायद ही कोई कल्पना करेगा. बूढ़े शरीर के साथ दादी ने नदी में स्टंट कर हर किसी को चौंका दिया है. दादी बिल्कुल सुपरवुमन की तरह हैरतअंगेज स्टंट करती हैं और हर किसी को हैरान कर देती हैं. कई लोग तो वीडियो देखकर भी दादी के स्टंट पर यकीन नहीं कर पा रहे.
सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हुआ ये वीडियो हरिद्वार (Haridwar) के हरकी पैड़ी घाट (Har Ki Pauri Ghat) का है. हालांकि, इस वीडियो के सामने आने के बाद से स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया है. एसएसपी ने मामले में जांच के आदेश भी दे दिए हैं. वायरल वीडियो में आप एक दादी को गंगा में छलांग लगाने के बाद बड़े आराम से नदी को तैरकर पार करते हुए देख सकते हैं.
उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी में पुल से गंगा में कूदती एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दादी की उम्र की महिला उफनाती हुई गंगा में कूद जाती है।#GangaRiver #HarkiPaidi #ElderlyWoman
— WeYo Good Mood (@WeYoGoodMood) June 28, 2022
नोट- ऐसा करना खतरनाक हो सकता है...
VC: @upcopsachin pic.twitter.com/KPT2gtSc65
कमाल कर दिया दादी..!
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक दादी अम्मा हरिद्वार के हरकी पौड़ी घाट पर बने पुल से बिना डरे गंगा नदी में छलांग लगा देती हैं. बताया जा रहा है कि हरियाणा की ये बूढ़ी अम्मा हरकी पैड़ी घाट पर डुबकी लगा रही थीं. तभी उन्होंने कुछ युवाओं को पुल से गंगा नदी में छलांग लगाते हुए देखा था. फिर क्या था. दादी का भी मन कर गया.
दादी को मिला घरवालों का साथ
दादी की इस इच्छा में घरवालों ने भी साथ दे दिया. आप देख सकते हैं कि दादी पुल पर खड़ी है और एक युवक उन्हें बता रहा है कि कहां छलांग लगानी है. इसके बाद बिना देरी किए दादी गंगा की तेज धारा में कूद जाती हैं. मजेदार बात ये है कि जंप लगाने के बाद वे बड़ी आसानी से गंगा को पार भी कर लेती हैं. आपको बता दें कि तेज बहाव वाली नदी में ऐसे स्टंट करना जानलेवा हो सकता है.
ये भी पढ़ें- Watch: टाइमलैप्स मोड में कैप्चर हुआ सुपरसेल तूफान का अद्भुत वीडियो, आपने देखा क्या
ये भी पढ़ें- US Abortion Law: अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ ऑस्टिन में हुआ विरोध मार्च का आयोजन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)