बच्चों की तरह पुल से बार-बार नदी में गोता लगा रही बूढ़ी अम्मा, काफी मजेदार है ये Video
Viral Video: साड़ी पहने नदी में डुबकी लगाती एक बुजुर्ग महिला का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसने लोगों को काफी प्रभावित किया है.
Age Is Just A Number Video: सोशल मीडिया पर कभी-कभी ऐसे वीडियो नजरों के सामने आ जाते हैं, जिन्हें देखकर ये यकीन होता है कि उम्र तो बस एक संख्या है. इंसान में कुछ कर गुजरने का जुनून है तो उसकी उम्र कभी आड़े नहीं आती है. भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी सुप्रिया साहू ने एक इंस्पायरिंग वीडियो ट्विटर कर शेयर किया है, जिसमें साड़ी पहने महिलाओं के एक समूह को काफी ऊंचाई से तमिलनाडु की थमिराबरानी नदी में गोता लगाते हुए दिखाया गया है.
इस छोटी सी क्लिप में बुजुर्ग महिलाएं पूरे जोश के साथ नदी में गोता लगाती नजर आ रही हैं. वीडियो के कैप्शन में आईएएस अधिकारी ने लिखा है, "तमिलनाडु के कल्लिदैकुरिची में इन साड़ी-पहने वरिष्ठ महिलाओं को तमिराबर्नी नदी में सहजता से गोता लगाते हुए देखकर अचंभित हूं. मुझे बताया गया है कि वे इसमें निपुण हैं क्योंकि यह एक नियमित मामला है. बिल्कुल प्रेरक वीडियो क्रेडिट अज्ञात."
वीडियो देखिए:
Awestruck to watch these sari clad senior women effortlessly diving in river Tamirabarni at Kallidaikurichi in Tamil Nadu.I am told they are adept at it as it is a regular affair.😱Absolutely inspiring 👏 video- credits unknown, forwarded by a friend #women #MondayMotivation pic.twitter.com/QfAqEFUf1G
— Supriya Sahu IAS (@supriyasahuias) February 6, 2023
सोशल मीडिया कर छा गई महिला
साठ बरस की उम्र में अम्मा का ऐसा खतरनाक स्टंट देखकर हर कोई दंग है. कल्लिदाइकुरिची में एक बुजुर्ग महिला के तमिरबर्नी नदी में डुबकी लगाने के वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दी है. ये महिला साड़ी पहनकर बार बार नदी में गोता लगाती वीडियो में दिख रही है, जिसे कई लोग एक कठिन चैलेंज बता रहे हैं. नेटिज़ेंस ने महिला की अपने पारंपरिक पोशाक साड़ी (Traditional Dress Saree) में इतनी सहजता से गोता लगाने की क्षमता की जमकर तारीफ की है.
ये भी पढ़ें:
जिम में साड़ी पहन महिला ने दिखाया कमाल का दमखम, Video देख लोगों ने दिया ये रिएक्शन