Old Man Funny Dance Video: इंटरनेट की दुनिया में कब क्या वायरल हो जाए इसका कुछ कहा नहीं जा सकता है. अक्सर सोशल मीडिया पर मजेदार डांस के एक से एक फनी वीडियो सामने आते रहते हैं जो हर किसी को खूब गुदगुदाते हैं. ऐसा है एक वीडियो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. वीडियो में एक बूढ़ा शख्स बेहद अजीब डांस करता दिखाई दे रहा है. 


सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बूढ़ा शख्स किसी शादी या पार्टी के मौके पर डीजे पर सब कुछ भूलकर हनी सिंह के गाने अंग्रेजी बीट पर मस्त होकर डांस करने लगता है. ये शख्स इतना अजीब डांस करता है कि पहले तो आस पास मौजूद बच्चे डर जाते हैं और कुछ देर के लिए रुक कर देखने लगते हैं लेकिन जब बच्चे समझ जाते हैं कि ये शख्स भी डांस कर रहा है तो सभी मस्त होकर इसके साथ डांस करने लगते हैं. 


यहां देखिए पूरा वीडियो: 






मस्त होकर डांस करते शख्स का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हर कोई इस वीडियो को बार बार देखना पसंद कर रहा है. वीडियो देखने के बाद लोग इस खूब हंस कर रहे है औ इस व्यक्ति कि जिंदादिली की खूब तारीफें कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें: 


Watch: बुजुर्ग चाचा की इस साइकिल ने लोगों को चौंकाया, साइकिल का है कमाल का लुक


Watch: बच्चे का ऐसा रूप नहीं देखा होगा आपने, एक्सप्रेशन देखते ही छूट जाएगी हंसी