युवक ने कहा 'बाप की औलाद है तो चला गोली' बुजुर्ग ताऊ ने सीने पर किया फायर, देखें खौफनाक वीडियो
Viral Video: एक शख़्स ने एक बुजुर्ग ताऊ को ऐसी चुनौती दी. जिसके बाद उसकी जान पर बन आई. बुजुर्ग ताऊ ने शख़्स की चुनौती स्वीकार करते हुए गोली मार दी. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कई वीडियो वायरल होते रहते है. जिनमें कई वीडियो काफ़ी हंसाते हैं तो वहीं कई वीडियो आपको भावुक कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया परइन दिनों वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख़्स ने एक बुजुर्ग ताऊ को ऐसी चुनौती दी. जिसके बाद उसकी जान पर बन आई. बुजुर्ग ताऊ ने शख़्स की चुनौती स्वीकार करते हुए गोली मार दी. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
बुजुर्ग ताऊ ने चलाई गोली
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियों में एक बुजुर्ग खड़े हुए नजर आ रहे हैं. उनके हाथ में एक रायफल भी नजर आ रही है. बुजुर्ग के सामने एक युवक खड़ा हुआ है. जो कि शायद उनकी वीडियो भी बना रहा है. और वह युवक उस बुजुर्ग को बार-बार उकसा भी रहा है. वीडियो की भाषा से पता चल रहा है कि वीडियो राजस्थान के किसी क्षेत्र की है. युवक बुजुर्ग को कहता है 'बाप की औलाद है तो चला'.
और ऐसा एक बार नहीं वह युवक बुजुर्ग से कई बार कहता है. आखिर में तंग आकर बुजुर्ग राइफल को सीधा उठा लेते हैं और उस युवक के पर सीधा फायर कर देते हैं. फायर लगने के बाद युवक लड़खड़ाने लगता है. उसके हाथ से फोन भी गिर जाता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
Tau ne Sach me Dunali Chala dis😭
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) January 6, 2024
pic.twitter.com/xvH016zXYb
लोग कर रहे हैं कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो को @gharkekalesh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को अब तक 3 लाख के करीब बार देखा जा चुका है. वीडियो पर यूजर्स के तरह-तरह के कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'बाप की औलाद बोलते हैं.' तो वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया उकसाने का नहीं.' एक अन्य यूजर ने लिखा 'कन्फ्यूज्ड हूं यह मर्डर है या सुसाइड.' तो वहीं एक यूजर ने राइफल का मॉडल बता दिया उन्होंने कहा 'यह दुनाली नहीं है या तो यह 12 बोर है या फिर देसी 12 बोर.'
यह भी पढ़ें- अफ्रीकन लड़की ने पाकिस्तानियों की कर दी कुटाई, लोग बोले 'और इन्हें कश्मीर चाहिए', देखें मज़ेदार वीडियो