Dada Pote Ka Trending Video: इंटरनेट की दुनिया में दिलचस्प और मजेदार कंटेंट के साथ-साथ इमोशनल कंटेंट भी मौजूद है, जिनमें से कुछ वीडियो तो यूजर्स की आंखे तक नम कर देते हैं. जहां तेज रफ्तार से दौड़ रही जिंदगी में अपनों के लिए आजकल लोगों के पास समय कम बचता है, ऐसे में रिश्तों की महत्ता दिखाने वाले कुछ वीडियो लोगों के दिल को छू जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो, एक बुजुर्ग शख्स का भी सामने आया है, जिसे देख आप भी काफी भावुक हो सकते हैं.


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर शेयर किया गए इस वीडियो ने देखते ही देखते यूजर्स का दिल जीत लिया है. वीडियो में आप एक करीब 85 साल के बुजुर्ग शख्स को देखेंगे जो अचानक घर आए अपने नन्हे पोते को देखकर काफी एक्साइटेड हो जाता है और उसे गोदी लेने के लिए ऐसे दौड़ता है कि उसकी छड़ी भी गिर जाती है. उसकी आंखों से खुशी के आंसू निकल आते है और बच्चे को गोदी लेने के बाद दादा की फीलिंग ऐसी होती हैं मानो उनको पूरी जन्नत मिल गई हो. वीडियो देखकर आपको भी ये बात समझ आएगी कि अपनों के साथ से बढ़कर, इस दुनिया में कुछ नहीं होता है.


वीडियो देखिए:


 






वीडियो ने लोगों को भावुक कर दिया


इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है. कैप्शन में लिखा है कि, "यह सिर्फ एक वीडियो नहीं है, यह बच्चों और बड़ों के बीच की भावना है...पैसा सब कुछ नहीं है, आप अपने बड़ों की दुनिया हैं." वीडियो देखकर कैप्शन में कही गई ये बात सौ प्रतिशत सही प्रतीत होती है. बुजुर्गों को अपनों के साथ और प्यार की जरूरत सबसे ज्यादा होती है और बच्चे जब ये खुशी अपने बुजुर्गों को देते हैं तो उनका दिल भर आता है. इस वीडियो को देखकर यूजर्स भी काफी इमोशनल हो गए हैं और इस वीडियो को हार्टटचिंग वीडियो बता रहे हैं.


ये भी पढ़ें: इस जज्बे को सलाम..दिव्यांग डिलीवरी एजेंट का हौसला देख आप भी इसके फैन हो जाएंगे