बीमारी के कारण कांपने लगा बुजुर्ग का हाथ तो बच्ची ने पिलाया पानी, लाखों दिलों को जीत रहा वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक छोटी बच्ची बुजुर्ग शख्स को पानी पिलाने में मदद करती नजर आ रही है. जिसे देख लाखों यूजर्स का दिल पिघल गया है.
![बीमारी के कारण कांपने लगा बुजुर्ग का हाथ तो बच्ची ने पिलाया पानी, लाखों दिलों को जीत रहा वीडियो Old man hand started trembling due to illness so little girl gave him water बीमारी के कारण कांपने लगा बुजुर्ग का हाथ तो बच्ची ने पिलाया पानी, लाखों दिलों को जीत रहा वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/09/a78aed3607ce487a9b41bb68dd0bad9d1681035669386212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Humanity Viral Video: अक्सर सोशल मीडिया पर हमें ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं. जिन्हें देखने के बाद यूजर्स के चेहरे खिल जाते हैं, इन वीडियो में हमें इंसानियत की एक अलग ही झलक देखने को मिलती है. एक ओर जहां कुछ लोग अपने परिजनों तक का भी ध्यान नहीं रख पाते हैं. वहीं कुछ लोग अपने आस-पड़ोस में रह रहे लोगों का काफी अच्छे से ध्यान रखते नजर आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.
सोशल मीडिया पर सामने आई एक वीडियो में एक छोटी सी बच्ची ने लाखों यूजर्स का दिल जीत लिया है. वीडियो में उस बच्ची को एक गरीब शख्स की मदद करते देखा जा रहा है. वीडियो में बच्ची एक बुजुर्ग शख्स को बोतल से पानी पीने में मदद करती नजर आ रही है. जिसे देख लाखों यूजर्स अपना दिल हार बैठे हैं. वहीं ज्यादातर का कहना है कि उन्होंने इससे प्यारा वीडियो आजतक नहीं देखा है.
View this post on Instagram
बुजुर्ग शख्स को पानी पिला रही बच्ची
फिलहाल वीडियो को सोशल मीडिया के कई अन्य प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया जा रहा है. जिसे गुडन्यूज मूवमेंट के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो में भीड़-भाड़ वाली जगह पर सड़क किनारे एक बुजुर्ग शख्स को बैठे देखा जा रहा है. जिसका हाथ कंपाते नजर आ रहा है, इस दौरान एक प्यारी सी बच्ची अपने हाथ से उस बुजुर्ग शख्स को पानी पिलाते नजर आ रही है. वीडियो में बच्ची एक हाथ से बोतल थामे तो वहीं दूसरे हाथ से बुजुर्ग शख्स की पीठ को सहारा देते नजर आ रही है.
वीडियो को मिले 3 मिलियन व्यूज
सोशल मीडिया पर सामने आया यह वीडियो लाखों यूजर्स के दिलों को छू रहा है. यहीं कारण है कि इस वीडियो को ज्यादातर यूजर्स शेयर कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 2 लाख 45 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है और 3.2 मिलियन तकरीबन 32 लाख से ज्यादा यूजर्स ने इसे देख लिया है. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स कमेंट करते हुए कह रहे हैं कि बच्चों को हमें इसी तरह के संस्कार देने चाहिए.
यह भी पढ़ेंः Video: दिन दहाड़े बच्चे ने दुकान में घुसकर की चोरी, दुकानदार ने समझा आ गया भूत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)