Watch: शख्स ने पार्क में गीज के सामने बजाया हारमोनिका, दिल जीत लेगा वीडियो
Trending News: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसने सभी का दिल जीत लिया है. वीडियो में शख्स दो गीज के सामने हारमोनिका पर प्यारी धुन बजाते देखा जा रहा है.
![Watch: शख्स ने पार्क में गीज के सामने बजाया हारमोनिका, दिल जीत लेगा वीडियो Old man playing a song on the harmonica in a park on harmonica for geese Watch: शख्स ने पार्क में गीज के सामने बजाया हारमोनिका, दिल जीत लेगा वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/14/86c6d1e78b94cdb0d81bc8e67d131615_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News: सोशल मीडिया पर दिल जीत लेने वाले वीडियो की भरमार है. ये देख किसी का भी दिन बन जाएगा. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जो यूजर्स का दिल जीतने के साथ ही तेजी से वायरल हो रहा है. यहां देखा जा रहा है कि म्यूजिक के जरिए कैसे बेजुबान जानवरों को भी सम्मोहित किया जा सकता है.
दरअसल सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में एक बूढ़े व्यक्ति को एक पार्क में दो गीज़ के सामने हारमोनिका पर मंत्र मुग्ध कर देने वाला म्यूजिक प्ले करते देखा जा रहा है. वह शख्स अपनी हारमोनिका पर टेरेसा टेंग द्वारा द मून रिप्रेजेंट्स माई हार्ट नाम का एक गाना बजाते हुए देख रहा है. ये सुनने के लिए दोनों गीज के अलावा पार्क में टहल रहे लोग भी उसे देख रुक जाते हैं.
The crowd is going crazy at the end.. 😅😊
— Buitengebieden (@buitengebieden) May 13, 2022
Sound on pic.twitter.com/u1YQ6eaEI7
वीडियो को Buitengebieden नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में बूढ़े शख्स का असल आनंद दोनों गीज को लेते देखा जा रहा है, जो लगातार उसे देख रहे होते हैं और बीच-बीच में उसका साथ भी देते नजर आते हैं. वीडियो में दोनों गीज को हारमोनिका की धुन पर अपना सिर हिलाते हुए देखा गया.
फिलहाल शख्स का म्यूजिक इतना सुरीला था कि वीडियो के अंत में उसके आस-पास खड़े लोग शख्स के लिए तालियां बजाते देखे जा रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे खबर लिखे जाने तक 70 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. हर कोई इसे दिल को जीत लेने वाली परफॉर्मेंस बता रहा है.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: जिंदादिली की मिशाल है ये शख्स, हाथ न होने के बाद भी इसका करतब देख सैल्यूट करने लगेंगे आप
Watch: ट्रक पर लदे इन विशालकाय टायरों को देख लोग हुए हैरान, दी ऐसी प्रतिक्रियाएं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)