Watch: बुजुर्ग आदमी ने हाथ में पकड़ी छड़ी और खेलने लगा Hopscotch, यूजर्स बोले- दिल से जवां
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो यूजर का दिल जीत रहा है जिसमें एक बुजुर्ग को वॉकिंग स्टिक पकड़े बचपन का एक खेल हॉप्सकॉच (Hopscotch) खेलते दिखाया गया है.

Trending: जीवन के सबसे अच्छे दिन बचपन (Childhood) के माने जाते हैं. बचपन हर किसी के जीवन का सबसे कीमती और यादगार समय होता है. कोई कितना भी बूढ़ा (Old) क्यों न हो जाए जब उसे किसी ऐसी चीज के बारे में याद दिलाया जाए जो वह बचपन में किया करता था तो उसका चेहरा खिल उठता है. यही हुआ वीडियो में दिखने वाले इस बुजुर्ग शख्स के साथ.
इंस्टाग्राम वीडियो में दिखाया गया है कि एक हाथ में छड़ी पकड़े एक बुजुर्ग व्यक्ति हॉप्सकॉच का खेल, खेल रहा है खेल खेलने के दौरान एक अन्य व्यक्ति द्वारा उसको सहारा दिया जाता है ताकि किसी भी घटना से बचा जा सके. उसके चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान है क्योंकि वह जमीन पर बने चकौर खानों पर कूदता है. खेल खत्म करने के बाद ये बुजुर्ग शख्स काफी उत्साहित दिखता है.
वीडियो देखें:
View this post on Instagram
वीडियो दिलाएगा बचपन की याद
एक बुजुर्ग व्यक्ति को इस तरह से बचपन का खेल छड़ी के साथ खेलते हुए देख निश्चित रूप से आपके दिल को पिघला देगा और आपको अपने बचपन की याद दिला देगा. वीडियो को इंस्टाग्राम पेज गुड न्यूज कॉरेस्पोंडेंट (Good News Correspondant) पर एक दिन पहले ही पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को अब तक 16,000 से अधिक बार देखा जा चुका है.
क्या है ये खेल
हॉप्सकॉच (Hopscotch) भारत में भी काफी लोकप्रिय खेल है जहां इसे किथ-किथ, स्टापू, लंगड़ी (Langdi) और बर्फी जैसे विभिन्न नामों से जाना जाता है. इस खेल में एक खिलाड़ी को जमीन पर खींचे गए चौकोर डिजाइनों पर कूदना होता है और किसी वर्ग पर रखे गए पत्थर या इसी तरह की वस्तु को लेकर वापस लौटना होता है.
ये भी पढ़ें:
Watch: निडर फैमिली ने ऐसे बचाई अपने पालतू कुत्ते की जान, भालू हो गया नौ दो ग्यारह
Watch: मियां-बीवी के प्यार और देखभाल का कायल हुआ इंटरनेट, देखिए ये वायरल वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

