Video: गिटार बजाने के साथ ही दिलकश अंदाज में गाना गा रहा बुजुर्ग शख्स, यूजर्स बोले- ओल्ड इज गोल्ड
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक बुजुर्ग शख्स का वीडियो सामने आया है, जिसमें उसे दिलकश अंदाज में गिटार बजाते हुए गाना गाते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स अपना दिल हार बैठे हैं.
Amazing Viral Video: सोशल मीडिया पर समय-समय पर ऐसे वीडियो देखे जाते हैं, जो यूजर्स का दिल जीतने के साथ ही उन्हें हैरान करने और मोटीवेट भी करने का काम करते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. जो यूजर्स का दिल जीतने के साथ ही उन्हें मोटीवेट और हैरान भी कर रहा है. सोशल मीडिया पर सभी के दिलों पर छा रहे इस वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स को गिटार बजाते देखा जा सकता है. जिसकी धुन सभी के दिलों को जीत रही है.
आमतौर पर बुढ़ापे में जहां कुछ लोग घरों में खुद को कैद कर लेते हैं या फिर ज्यादातर समय आराम करते नजर आते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर सामने आई वीडियो में बुजुर्ग शख्स अपने टैलेंट से सभी को हैरान कर रहे हैं. वीडियो में बुजुर्ग शख्स पहले गिटार बजाते नजर आ रहा है. जिसके बाद वह बेहतरीन अंदाज में गाना गाने लगते हैं. जिसकी धुन सुन कर हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया है.
Amazingpic.twitter.com/eerhzsynQb
— Great Videos (@Enezator) March 9, 2023
गिटार बजा रहा बुजुर्ग शख्स
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे ट्विटर पर @Enezator नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स टोपी के साथ ही हाफ टी-शर्ट और हाफ पैंट पहने देखे जा रहे हैं. जिस दौरान वह एक गिटार को उठाकर गोद में रखते हैं और फिर उसे बजाते हुए दिलकश धुन बजाने लगते हैं. इसके बाद एक इंग्लिश सॉन्ग गाते नजर आ रहे हैं.
दिल जीत रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद से ही यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. जिसे देख यूजर्स जीवन में अपने काम में बिजी होने के अलावा नई-नई चीजों को सीखने के लिए मोटीवेट हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर सभी का दिल जीत रही इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 4 लाख 75 हजार से ज्यादा व्यूज और 2 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वीडियो को देख यूजर्स लगातार बुजुर्ग शख्स के हुनर की सराहना कर रहे हैं. ज्यादातर यूजर्स ने वीडियो को दिल जीत लेने वाली बताया है. वहीं कुछ यूजर्स ने कमेंट कर 'ओल्ड इज गोल्ड' लिखा है.
यह भी पढ़ेंः Video: ट्रक में लदे लोहे से टकराई गाड़ी, गाड़ी के अंदर तक घुस गए सरिए...