सोशल मीडिया पर आपको तरह-तरह के वीडियो वायरल होते हुए दिखाई देते हैं. जिनमें कुछ वीडियो आपको हंसाते हैं. कुछ वीडियो आपको रुलाते हैं. कुछ वीडियो आपको भावुक कर जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक बुजुर्ग  मोहम्मद रफी का का पुराना गाना  गुनगुनाते हुए दिख रहे हैं. बुजुर्ग काफी कमजोर नजर आ रहे हैं. उनकी ठीक से आवाज भी नहीं निकल रही. लेकिन मोहम्मद रफी के इस गाने को सुनकर वह अपने पुराने दिनों को याद करते हुए दिख रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.


बुजुर्ग ने गया 'बहारों फूल बरसाओ'


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं इस वीडियो में एक बुजुर्ग दिखाई दे रहे हैं. बुजुर्ग के बगल में एक रेडियो रखा है. जिस पर गीत चल रहे हैं. बुजुर्ग साल 1966 में आई फिल्म सूसूरज में मोहम्मद रफी  द्वारा गाया गीत बहारों फूल बरसाओ सुन रहे हैं.  बुजुर्ग बड़े ही ध्यान से उस गीत की हर एक लाइन को सुन रहे हैं. बुजुर्ग को देखने से ऐसा महसूस होता है जैसे वह अपने पुराने दिनों में दोबारा चले गए हो. इसके बाद जैसे ही गाने में 'बहारों फूल बरसाओ' लाइन आती है. बुजुर्ग उस लाइन को दोहराने की कोशिश करते हैं. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर काफी भावुक हो रहे हैं. यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 






 


'बुढ़ापा ऐसा ही होना चाहिए'


वायरल हो रही है वीडियो इंस्टाग्राम पर @maestrorafi नाम के अकाउंट से शेयर की गई है. जिसे 2 लाख के करीब लाइक मिल चुके हैं. बुजुर्ग की वायरल हो रही इस वीडियो पर लोगों के खूब कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करके लिखा है ' उम्र को हराना है तो शौक जिंदा रखो' एक और यूजर ने कमेंट किया है ' भाई जवानी कैसी भी बीते लेकिन बुढ़ापा ऐसा ही होना चाहिए' एक अन्य यूज़र ने कमेंट किया है ' दादाजी को देखकर मुझे अपने दादाजी याद आ गए'


यह भी पढ़ें: चमत्कार या फिर कुछ और... 5 साल से कोमा में थी बेटी, मां के एक चुटकुले ने कर दिया ठीक