Noida Viral Video: अभी तक आपने रील बनाने के दौरान पागलपन करते हुए कई वीडियो देखे होंगे. अक्सर ऐसे वीडियो में आपको नौजवान युवक या युवतियां नजर आई होंगी. इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति रील बनाने के चक्कर में पेट्रोल की बर्बादी करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि ऐसा जानबूझकर कर किया जा रहा है. इससे पहले भी कई ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें रील्स बनाने के चक्कर में हादसे हो चुके हैं. कई बार तो ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी की गई है, इसके बावजूद भी लोग सुधरने का नाम नहीं लेते हैं.
पेट्रोल बर्बाद करते बुजुर्ग का Viral Video
एनसीआरबी ने इस वीडियो को ट्वीट कर लिखा 'सिर्फ युवा ही नहीं, बुजुर्गों पर भी रील बनाने का नशा चढ़ा है'. साथ ही लिखा गया कि ये अपनी खुशी और झूठी पब्लिसिटी के लिए आम लोगों के जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो उत्तर प्रदेश के नोएडा का है.
इसमें नजर आ रहा है कि कुर्ता-पायजामा पहने एक बुजुर्ग खुद से ही कार की टंकी में पेट्रोल भर रहे हैं. इस दौरान वे टंकी से बाहर पेट्रोल बहाने लगते हैं. बहुत सारा पेट्रोल कार की टंकी से होता हुआ नीचे गिरता है. इसके बावजूद वह बुजुर्ग बहुत देर तक पेट्रोल की बर्बादी कर रहे होते हैं.
पुलिस ने की कार्रवाई
वीडियो में आगे नजर आ रहा है कि पेट्रोल पंप के कर्मचारी उनकी कार पर जहां भी पेट्रोल गिरा था उसे पोंछते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग बुजुर्ग की इस हरकत पर गुस्सा दिखा रहे हैं. साथ ही उनके खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूपी पुलिस भी हरकत में आ गई और उस बुजुर्ग व्यक्ति की तलाश में जुट गई. डीसीपी नोएडा ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उस बुजुर्ग की कार सीज कर दी गई है. इतना ही नहीं उस बुजुर्ग व्यक्ति ने ऐसा करने के लिए माफी भी मांगी है.