(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
गरीब दिखने वाले बुजुर्ग के पास निकले 100 करोड़ से ज्यादा के शेयर, सादगी की हो रही तारीफ
Viral Video: बुजुर्ग का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं, बुजुर्ग की संपत्ति जानकर हर किसी के होश उड़ गए.
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक ऊपर से बिना कपड़ों के बुजुर्ग दिख रहा है. बुजुर्ग को पहली नजर में देखने पर लग रहा है कि ये काफी गरीब है. हालांकि जब बुजुर्ग से उनकी संपत्ति के बारे में पूछा गया तो हर कोई हैरान रह गया. इंटरनेट पर बुजुर्ग की अमीरी जानकर लोगों के होश उड़ गए. फिलहाल लोग इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं और कह रहे हैं कि काश हमारे पास भी इतना पैसा और इतनी सहजता होती.
कई बड़ी कंपनियों में शेयर
किसी आम आदमी की तरह साधारण जिंदगी जीने वाले इस बुजुर्ग से एक शख्स पूछता है कि उनके पास कितनी संपत्ति है. इसके बाद बुजुर्ग बताता है कि उसके कई बड़ी कंपनियों में करोड़ों रुपये के शेयर हैं, जिसे जानकर शख्स के होश उड़ जाते हैं. बुजुर्ग बताते हैं कि उनके पास लार्सन एंड टूब्रो (L&T) के करीब 80 करोड़ रुपये के शेयर हैं. वहीं अल्ट्राटेक के 21 करोड़ के शेयर और एक करोड़ कर्नाटक बैंक के शेयर हैं. इस सबके बावजूद बुजुर्ग एक सादी जिंदगी जी रहा है.
कई एक्सपर्ट्स ने किए कमेंट
इस वीडियो को लाखों लोग अब तक देख चुके हैं और लगातार शेयर किया जा रहा है. वायरल वीडियो पर कई मार्केट एक्सपर्ट्स के कमेंट्स भी आए हैं. कैपिटल माइंड के सीईओ और फाउंडर दीपक शेनॉय ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए बताया कि बुजुर्ग के पास मौजूद 27 हजार L&T के शेयर्स की असली वैल्यू करीब 8 करोड़ रुपये है, वहीं अल्ट्राटेक के शेयर्स की कीमत 3 करोड़ रुपये है और कर्नाटक बैंक के शेयर 10 लाख रुपये के हैं. शेनॉय ने कहा कि ये भी अच्छी खासी अमाउंट है.
As they say, in Investing you have to be lucky once
— Rajiv Mehta (@rajivmehta19) September 26, 2023
He is holding shares worth
₹80 crores L&T
₹21 crores worth of Ultrtech cement shares
₹1 crore worth of Karnataka bank shares.
Still leading a simple life#Investing
@connectgurmeet pic.twitter.com/AxP6OsM4Hq
बुजुर्ग के इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. सभी अपना-अपना अंदाजा लगा रहे हैं कि बुजुर्ग हर साल कितने लाख रुपये कमाते होंगे. वहीं कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि इतने पैसे का क्या फायदा, जब इसका इस्तेमाल ही ठीक तरीके से नहीं करना है.