खून चूसने के लिए बूढ़े मच्छर ने किया बहुत स्ट्रगल, फिर भी हो गया फेल, बेहद फनी है ये Video
Viral Video: वायरल हो रहे इस मजेदार वीडियो में आप देखेंगे कि एक मच्छर खून चूसने के लिए हाथ पर बैठता है, लेकिन अपने डंक से चमड़ी में छेद नहीं कर रहा है. ऐसा वीडियो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा.
![खून चूसने के लिए बूढ़े मच्छर ने किया बहुत स्ट्रगल, फिर भी हो गया फेल, बेहद फनी है ये Video old mosquito fail to suck blood human body shocking funny viral video खून चूसने के लिए बूढ़े मच्छर ने किया बहुत स्ट्रगल, फिर भी हो गया फेल, बेहद फनी है ये Video](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/12/194f02df05b0bdb3881443019ea0ee711670846833344452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Shocking Video: मच्छरों के काटने से हर कोई परेशान रहता है. शाम होते ही मच्छरों का आतंक फैलने लगता है. इसलिए लोग, इस समय घरों की खिड़की-दरवाजे बंद करके रखते हैं और मच्छरों को भगाने के लिए तरह-तरह के उपाय भी करते हैं, क्योंकि ये कभी भी, कहीं भी आकर लोगों का खून चूसने लगते हैं. हाल ही में भारत में डेंगू की वजह से कई लोग बीमार पड़े और कितनों की तो मौत तक हो गई. डेंगू का कहर अभी भी जारी है. ऐसे में मच्छर का एक ऐसा वीडियो ऑनलाइन सामने आया है, जिसे देखकर आपको इस मच्छर की दशा पर हंसी आयेगी.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बूढ़ा होने की वजह से एक मच्छर इंसान की चमड़ी में छेद नहीं कर पा रहा है, जबकि वो बार-बार ऐसा करने की कोशिश करता हुआ वीडियो में नजर आता है. अपने अनोखे कंटेंट की वजह से ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस दिलचस्प क्लिप में आप देख सकते हैं कि ये बूढ़ा मच्छर खून चूसने की कोशिश में पूरी तरह विफल हो जाता है.
वीडियो देखिए:
Have you ever seen an old #mosquito, struggling to suck blood? #shockingVideo #funnyvideo #trending #viralvideo pic.twitter.com/anDWPapBYF
— SuVidha (@IamSuVidha) December 12, 2022
मच्छर ने किया बहुत स्ट्रगल
वीडियो में आपने देखा कि एक मच्छर एक इंसानी हाथ पर आकर बैठता है और इसके बाद वो अपना डंक हाथ की चमड़ी में घुसाने की कोशिश करने लगता है. हालांकि, वो ऐसा करने में असफल हो गया. मच्छर बार-बार हाथ की स्किन में डंक घुसाने की कोशिश करता है, लेकिन उसका डंक स्किन में छेद नहीं कर पा रहा होता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि ये मच्छर खून चूसने में फेल हो जाता है.
वायरल हुआ अनोखा वीडियो
वीडियो को ट्विटर पर "IamSuVidha" नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है कि, "बूढ़े मच्छर को देखा है कभी, जो खून चूसने के लिए स्ट्रगल कर रहा है." ये वीडियो अपने दिलचस्प और मजेदार कंटेंट की वजह से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स को इसे धड़ल्ले से शेयर भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Video: दादी के गहने छीनकर भाग रहे थे बदमाश, फिर पोती ने ऐसे पकड़ा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)