33 सेकेंड्स में बुजुर्ग महिला बन गईं बच्ची...! तेजी से वायरल है ये Video
Viral Video: वायरल हो रहे इस वीडियो में ग्राफिक्स के जरिए ये दिखाया गया है कि कैसे एक बूढ़ी महिला का चेहरा 33 सेकंड्स में एक छोटी बच्ची तक का सफर करता है. ये दिलचस्प वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
Trending Age Video: ये सभी जानते हैं कि उम्र बढ़ने के साथ ही साथ इंसान के चेहरे में भी धीरे-धीरे बदलाव होते हैं. यदि एक ऐसे बूढ़े व्यक्ति की बात करें, जिसके पास उसकी हर उम्र में खींची गई फोटो उपलब्ध है, तो आप ये बात आसानी से नोटिस कर सकते हैं कि उसके चेहरे में अब तक इतने ज्यादा बदलाव आ चुके हैं कि उसकी बचपन की फोटो से उसे पहचान पाना मुश्किल होगा. अब इसी बदलाव को नई तकनीक की मदद से भी दिखाने का प्रयास किया गया है जो इन दिनों काफी ट्रेंडिंग है.
इंसान धीरे-धीरे बड़ा होता है तो उसके शरीर में एवं चेहरे पर बदलाव भी आना लाजमी होता है. जैसे-जैसे वो बुढ़ापे की ओर बढ़ता है तो उसका चेहरा परिपक्त होता रहता है और एक उम्र के बाद उस पर झुर्रियाँ भी पड़ने लगती हैं. इसी उम्र के बदलते पड़ाव से जुड़ा एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे 93 साल की एक बुजुर्ग महिला का चेहरा एक 3 साल की मासूम बच्ची में तब्दील हो जाता है. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे इस महिला के चेहरे में हर साल बदलाव होते रहते हैं. इस तरह से आप वीडियो में एक 93 साल की बूढ़ी महिला को आप 33 सेकंड में बच्ची बनते देखेंगे.
वीडियो देखिए:
This is incredible: pic.twitter.com/ITLYuU5g7G
— Wise Wonderer | Daily Thoughts (@WiseWondererDT) April 6, 2023
वायरल है दिलचस्प वीडियो
इस रोचक वीडियो को ट्विटर पर वाइस वंडरर डेली नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अभी तक 1 लाख से अधिक बार देख जा चुका है और ये संख्या हर दिन केवल बढ़ रही है. उम्र के है पड़ाव में चेहरे के बदलाव को दिखाने वाले इस वीडियो को अब करीब 5 हजार लाइक मिल चुके हैं वहीं 1200 लोगों ने इस वीडियो को रीट्वीट भी किया है. ये वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है वो भी इस तरह के एप्लीकेशन को के चेहरे पर आजमाने के लिए उत्सुक दिख रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) है.
ये भी पढ़ें: पंजाबी बीट पर बुजुर्ग ने किया झूम-झूम कर डांस