Flight Viral Video: फ्लाइट में बैठकर खैनी रगड़कर खा रहे चाचा, लोग बोले- कोने में थूक दो, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
Flight Viral Video: सोशल मीडिया पर फ्लाइट के अंदर के कई वीडियो वायरल हुए हैं. इस बार एक बुजुर्ग के द्वारा खैनी खाने का वीडियो सामने आया है जिस पर यूजर्स फनी कमेंट कर रहे हैं.
![Flight Viral Video: फ्लाइट में बैठकर खैनी रगड़कर खा रहे चाचा, लोग बोले- कोने में थूक दो, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी Older man eating Tobacco in flight video viral on social media see users funny comment Flight Viral Video: फ्लाइट में बैठकर खैनी रगड़कर खा रहे चाचा, लोग बोले- कोने में थूक दो, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/27/66c15908395da9517ea1e95cb912168a1693129373862708_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Flight Viral Video: फ्लाइट पर लोगों के लड़ने के कई वीडियो वायरल हुए हैं. इतना ही नहीं कई बार तो फ्लाइट में ऐसी चीजें हुई है जिससे अफरा-तफरी का माहौल भी बना है. इन दिनों सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वह काफी फनी है. दरअसल इस वीडियो में एक बुजुर्ग फ्लाइट में खैनी खाते नजर आ रहे हैं. चलती ट्रेनों में या फिर बसों में इस तरह लोगों के द्वारा खैनी खाने के वीडियो कई बार वायरल हुए हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अभी तक 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं कई यूजर्स इस वीडियो पर अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं.
फ्लाइट में बैठकर खैनी खा रहे बुजुर्ग VIDEO
देसी अंदाज में लोगों के द्वारा काम करने के कई फनी वीडियो सोशल मीडिया पर पहले भी वायरल हुए हैं. जो लोग खैनी खाते हैं वो कहीं भी खैनी रगड़ने लगते हैं. गांवों में लोगों के द्वारा खैनी खाने के कई फनी वीडियो इससे पहले वायरल हुए हैं. कई बार लोगों ने बुजुर्ग व्यक्ति के द्वारा खैनी खाते हुए रील भी बनाए हैं.
फ्लाइट में हो या ट्रेन में एक खिली खैनी बहुत जरूरी हैं 😂😅 pic.twitter.com/GknxrYtJwY
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) August 26, 2023
इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक बुजुर्ग फ्लाइट में बैठकर अपने हाथों से खैनी रगड़ कर खा रहा होता है. खैनी खाने के बाद वो बुजुर्ग वापस मास्क लगा लेते हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि यह फ्लाइट पूरी तरह से भरी हुई है.
यूजर्स कर रहे फनी कमेंट
इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स लगातार फनी कमेंट करने शुरू कर दिए. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा 'बहुत खुशी की बात है कि ये ट्विटर पर आ गया'. दूसरे यूजर ने लिखा 'खिड़की के कोने में थूक दो'. एक यूजर ने लिखा 'हाथ में सोना का कटोरा दे दो तब भी ये लोग भीख ही मांगेंगे'. वहीं एक और यूजर ने लिखा 'भईया थोड़ा सा हमको भी देना'.
ये भी पढ़ें: जर्मनी के पहाड़ों पर नजर आया Wolf Man, घूमने गए लोगों से हुई भिड़ंत, खबर पढ़कर रोंगटे खड़े हो जाएंगे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)