Watch: मछली पकड़ने के जाल में फंसा समुद्री कछुआ, चेन्नई कस्टम टीम ने किया रेस्क्यू
Trending Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कछुए को समुद्र पर मछली के जाल में फंसा देखा जा सकता है. जिसका रेस्क्यु चेन्नई कस्टम्स की टीम के सदस्यों ने किया.
Trending Video In Hindi: समुद्र में मछली पकड़ने के दौरान कई बार जाल टूट कर वहीं रह जाते हैं. वहीं कई बार देखा गया है कि मछुआरे खराब हो चुके जालों को समुद्र में ही छोड़ आते हैं. फिलहाल यह जाल कई सालों तक समुद्र की सतह या फिर उसके अंदर तैरते हुए कई समुद्री जीवों की जिंदगी के लिए खतरा पैदा करते रहते हैं. जिसके कारण मछली पकड़ने वाले जालों को समुद्र में फेंकने के बजाए इसका रिसाइकिल किया जाना बेहद जरूरी हो गया है.
फिलहाल सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक ओलिव रिडले कछुए को मछली पकड़ने के जाल में फंसे देखा जा सकता है. वह अगर इसी तरह कुछ और दिन इसमें फंसा रहता तो उसकी मौत भी हो सकती थी. फिलहाल चेन्नई कस्टम्स की एक टीम ने इसकी रेस्क्यू किया है. जिसका एक वीडियो चेन्नई कस्टम्स के नाम से चलाए जा रहे एक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है.
During monthly Coastal Security Drill "SAJAG-01/22" on 30/1/22, Rummaging Team of Chennai Customs on sea patrolling duty rescued a Sea Turtle(Olive Ridley) badly entangled in fishing net battling for life in high seas & let into the sea safely. #SaveEndangeredSpecies @cbic_india pic.twitter.com/LyV2xU5bOO
— Chennai Customs (@ChennaiCustoms) February 1, 2022
वीडियो में चेन्नई कस्टम्स की टीम के सदस्यों में से एक को एक ओलिव रिडले कछुए को बाहर निकालते हुए दिखाया गया है. जिनमें से एक सदस्य कछुए के फ्लिपर्स और गर्दन से कसकर उलझे हुए मछली पकड़ने के जाल को काटते हुए और उसे मुक्त करते हुए देखा जा सकता है. चेन्नई कस्टम्स की टीम ने समुद्र में मछली के जाल में फंसे कछुए का रेस्क्यू कर उसे दोबारा एक नई जिंदगी दी है. इस पर तमिलनाडु में पर्यावरण जलवायु परिवर्तन और वन की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुप्रिया साहू ने चेन्नई कस्टम्स की टीम को धन्यवाद दिया है.
फिलहाल वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी प्यार मिल रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को तकरीबन दो लाख व्यूज मिल गए हैं. वहीं 4 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है तो 7 सौ से ज्यादा बार यह वीडियो रिट्वीट किया गया है. यूजर्स चेन्नई कस्टम्स के इस ट्वीट को लगातार रिट्वीट कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. कई लोगों ने कछुए की मदद करने और उसे एक नया जीवन देने के लिए चेन्नई कस्टम्स की टीम को धन्यवाद दिया है.