पढ़ाई के दौरान बच्चे को पड़ी मार, बोला- पापा देंगे चॉकलेट, मम्मी देंगी चांटा
इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्युशन के दौरान डांट पड़ने पर रो रहे बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उसकी मासूमियत देख यूजर्स अपना दिल हारते दिख रहे हैं.
सोशल मीडिया पर इन दिनों कई तरह के वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिसमें रोचक और मनोरंजक कंटेंट ही तेजी से यूजर्स को पसंद आते हैं और इन्हें सबसे ज्यादा शेयर किया जाता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उसे अपनी मां से ट्युशन पढ़ते देखा जा रहा है.
मां से ट्युशन पढ़ रहे बच्चे को गिनती नहीं आने पर डांट पड़ने से रोते देखा जा रहा है, जिसे देख कई यूजर्स को अपने बचपन की याद आ जाएगी. अमुमन हर किसी ने अपने बचपन में माता-पिता से ट्युशन की पढ़ाई की ही होगी. कुछ बच्चों के माता-पिता ने बच्चों को मिले होमवर्क के दौरान उनकी पिटाई भी की होगी. फिलहाल वीडियो को देख हर कोई इस बच्चे की मासूमियत का दीवाना होते दिख रहा है.
View this post on Instagram
वीडियो में बच्चे को मां से क्लास लेने के दौरान रोते देखा जा रहा है, जिसे अंदाजा लगाया जा सकता है कि गिनती सही से नहीं लिख पाने के कारण उसकी मम्मी ने पिटाई की है. इसी दौरान उसके सामने बैठे पापा उससे रोने का कारण पूछते हैं जिस पर वह बड़ी ही मासूमियत से कहता है कि आप चुप रहो, आप मेरे मम्मी नहीं पापा हो और ये मम्मी हैं. जिसेक बाद फिर उससे रोने का कारण पूछा जाता है तो वह कहता है कि रोने पर पापा चॉकलेट देंगे वहीं बताता है कि मम्मी चांटा देगी.
फिलहाल वीडियो में दिख रही बच्चे की मासूमियत ने सभी का दिल जीत लिया है. जिसे खबर लिखे जाने तक 9 लाक 88 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं बड़ी तादाद में यूजर्स इसे लाइक भी कर रहे हैं. कई यूजर ने बच्चे को काफी मासूम बताया है तो कुछ ने मजे लेते हुए लिखा है कि बच्चे, माता-पिता जैसा कह रहे हैं वैसा लिक दे, वर्ना बहुत मार पड़ने वाली है.
इसे भी पढ़ेंः
युद्ध के बीच बंधन में बंधे दूल्हा-दुल्हन, यूक्रेनी सैनिकों के बीच यूं रचाई शादी
8 डिग्री तापमान और शीतलहर में बिना कपड़ों के बर्फ में 3 घंटे बैठकर इस शख्स ने बनाया रिकॉर्ड