Trending Post: कॉलेज लाइफ में जूनियर और सीनियर के बीच इज्जत की आवाजाही और बॉस की उपाधि की बहस काफी लंबी है. कई बार सीनियर को सर या बॉस ना कहने पर जूनियर की बुरी तरह से रैगिंग कर दी जाती है. इतना ही नहीं, कई कॉलेज हॉस्टल में तो बॉस ना कहने और इज्जत पोशी ना करने पर जूनियर की लिंचिंग तक हो जाती है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट खासा वायरल हो रहा है. जिसमें एक सीनियर को अपने जूनियर का सर ना कहना इतना नागवार गुजरा कि उसने इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर अपनी भड़ास निकाल दी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर नेटीजंस के बीच बहस छिड़ गई.
सर नहीं बोलने पर भड़का सीनियर
लिंक्डइन पर जॉब पाने के लिए लोगों की जद्दोजहद कोई नई बात नहीं है. यहां पर आपको कई एचआर और सीईओ की प्रोफाइल से सीधे कनेक्टिविटी मिलती है. जिसके जरिए लोग अपने सपनों की नौकरी को पाने का सीधा मौका भुनाते हैं. लेकिन इन दिनों इस प्लेटफॉर्म पर जूनियर और सीनियर की एक नई बहस ने जन्म ले लिया है. जिसमें एक सीनियर को अपने जूनियर से सर ना सुनना इतना नागवार गुजरा कि उसने सोशल मीडिया पर सबके सामने अपनी भड़ास निकालते हुए जूनियर के इस रवैये की बुराई की. साकेत नाम के एक शख्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके जानकारी दी कि उससे 30 साल जूनियर एक शख्स ने उसे नाम से पुकारा.
सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास
साकेत नाम के इस शख्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा....मुझे पुराने जमाने का कहो, लेकिन जब मैंने अपने कॉलेज से 2025 पास आउट एक युवा से संपर्क किया, तो उसने लिंक्डइन पर मैसेज भेजा. उसका पहला मैसेज इस तरह शुरू हुआ - हाय साकेत, हम एक ही कॉलेज से हैं... और उसने मुझे वहीं खो दिया. बेटा, तुम 2025 पास आउट हो और 1994 पास आउट को पहले नाम से संबोधित करते हो. मैं अभी भी 1993 और उससे पहले पास आउट को 'सर' कहकर संबोधित करता हूं. यह अमेरिकी संस्कृति है.
यह भी पढ़ें: खुद को पिशाचनी बताती है ये महिला, खून पीने की जगह पति के साथ करती है ये हरकत
यूजर्स ने लिए मजे और दे डाली सलाह
पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करने से लेकर अब तक 1 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने पोस्ट को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....तो तुम क्या चाहते हो, वो सर कहकर तुम्हारी ईगो को संतुष्ट करे? एक और यूजर ने लिखा....नाम लेकर पुकारना नॉर्मल है. एक और यूजर ने लिखा....तुम उसे तनख्वाह देते हो क्या? इसी कल्चर ने कॉलेज कैंपस के बारह बजा रखे हैं.
यह भी पढ़ें: बीच समंदर ब्रेस्ट मिल्क निकालकर साथियों को ऑफर करने लगी महिला, वीडियो वायरल