On This Day | 80 साल के पर्वतारोही ने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई का बनाया रिकॉर्ड, जानिए 25 मई का पूरा इतिहास
80 वर्ष के एक जापानी पर्वतारोही ने सबसे अधिक उम्र में दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत शिखर एवरेस्ट पर चढ़ने का रिकार्ड अपने नाम किया. देश-दुनिया के इतिहास में 25 मई की तारीख पर दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा जानिए
![On This Day | 80 साल के पर्वतारोही ने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई का बनाया रिकॉर्ड, जानिए 25 मई का पूरा इतिहास On This Day 80-year-old climber sets a record of climbing Mount Everest, know full history of May 25 On This Day | 80 साल के पर्वतारोही ने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई का बनाया रिकॉर्ड, जानिए 25 मई का पूरा इतिहास](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/25123950/Untitled-design-11.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
25 मई यानि आज के दिन भी देश और दुनिया के इतिहास में बड़ी घटनाएं दर्ज़ हैं. मुगल सल्तनत की कई कहानियां मशहूर हुई हैं, जिनमें सलीम और अनारकली की प्रेम कहानी से इस पीढ़ी के शायद सबसे ज्यादा लोग वाकिफ हैं. जलालुद्दीन मोहम्मद अकबर के शहजादे सलीम उर्फ जहांगीर और मेहरून्निसा उर्फ नूरजहां का निकाह 25 मई के दिन ही हुआ था. वहीं 2013 में वह 25 मई का ही दिन था, जब 80 वर्ष के एक जापानी पर्वतारोही ने सबसे अधिक उम्र में दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत शिखर एवरेस्ट पर चढ़ने का रिकार्ड अपने नाम किया. देश दुनिया के इतिहास में 25 मई की तारीख पर दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है.
- 1611 में मुगल शासक जहांगीर ने मेहरून्निसा से निकाह किया जो इतिहास में नूरजहां के तौर पर जानी जाती हैं.
- 1877 में यात्रियों से भरा स्टीमर ‘सर जॉन लारेंस उड़ीसा तट के पास डूब गया था. स्टीमर में कुल 732 लोग सवार थे.
- 1961 में आज ही अमेरिका के राष्ट्रपति जॉन एफ़ केनेडी ने देश के अंतरिक्ष अभियान की शुरुआत के लिए लाखों डॉलर की राशि की घोषणा की थी. उन्होंने वर्ष 1970 तक अमेरिका को चांद पर पहुंचाने का लक्ष्य रखा था.
- 1963 में अफ्रीकी देशों को एकजुट करने के इरादे से 32 देशों ने अफ़्रीकी संघ का गठन किया था.
- 1991 में इस्राइल ने 14 हजार यहूदियों को इथियोपिया से निकाला था.
- 1998 में यूरोपीय संघ के सदस्य देश परमाणु परीक्षणों के कारण भारत पर प्रतिबंध न लगाने के लिए सहमत हुए थे.
- 2003 में चिली ने विश्व कप टेनिस का ख़िताब पहली बार जीता था.
- 2008 में आज के दिन ही अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा द्वारा भेजा गया रोबोट आज ही के दिन मंगल ग्रह पर उतरा था.
- 2011 में द ओपरा विनफ्रे शो की अंतिम कड़ी का प्रसारण। सबसे लंबे समय तक प्रसारित हुए इस टेलीविजन कार्यक्रम ने ओपरा को अमेरिका की सबसे रईस और प्रभावी शख्सियत बना दिया था.
- 2013 में जापान के 80 वर्षीय युइशिरो मिउरा ने सबसे अधिक उम्र में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने का रिकार्ड अपने नाम किया था.
देश दुनिया की सभी बड़ी खबरें सबसे पहले पाने के लिए एबीपी न्यूज़ को ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें. फेसबुक पर लाइक करें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)