24 मई के दिन इतिहास में एक तबाही का मंज़र दर्ज है. इसी दिन बांग्लादेश में आए विनाशकारी चक्रवाती तूफान ने दस हजार से ज्यादा लोगों की जान ले ली थी. वहीं भारत के शिक्षा इतिहास में यह एक अहम दिन है. क्योंकि आज के ही दिन देश में मुस्लिम शिक्षा का सबसे बड़ा और मुख्य केन्द्र माने जाने वाले अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना हुई थी. महान समाज सुधारक सर सैयद अहमद खान ने मुसलमानों को आधुनिक शिक्षा प्रदान करने की जरूरत को महसूस करते हुए 1877 में एक मदरसे की स्थापना की थी जो बाद में मुस्लिम एंग्लो ओरिएंटल कालेज बना.  यही कॉलेज आगे जाकर 1920 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय बना. जानिए आज के दिन का पूरा इतिहास




  • 1543 में आज के ही दिन पोलैंड के खगोलविद निकोलस कापरनिकस का निधन हो गया था. जिन्होंने यह सिद्धांत प्रतिपादित किया था कि पृथ्वी समेत सभी ग्रह सूरज के चक्कर लगाते है और पृथ्वी अपनी धुरी पर भी घूमती है और जिससे विभिन्न मौसम आते-जाते हैं.

  • 1689 में आज ही ब्रिटिश संसद ने प्रोटेस्टेंट ईसाइयों को धार्मिक स्वतंत्रता की गारंटी दी थी.

  • 1875 में सर सैयद अहमद खान ने अलीगढ़ में मोहम्मडन एंग्लो ओरिएंटल स्कूल की स्थापना की जो वर्तमान में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के नाम से प्रसिद्ध है.

  • 1883 में ब्रुकलिन और मैनहट्टन को जोड़ने वाले ब्रुकलिन ब्रिज को यातायात के लिए खोला गया था.

  • 1915 में थॉमस अल्वा एडिसन ने टेलीस्क्राइब का आविष्कार भी आज के ही दिन किया था.

  • 1931 में पहली वातानुकूलित यात्री ट्रेन अमेरिका के वाल्टमोर ओहियो मार्ग पर चलाई गई थी.

  • 1959 में साम्राज्य दिवस का नाम बदलकर राष्ट्रमंडल दिवस किया गया था.

  • 1985 में बांग्लादेश में चक्रवाती तूफान से दस हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई थी.

  • 1986 में मार्गरेट थैचर इजरायल का दौरा करने वाली ब्रिटेन की पहली प्रधानमंत्री बनीं.

  • 1994 में मीना (सऊदी अरब) में हज से जुड़े एक समारोह के समय भगदड़ मचने से 250 लोगों से भी अधिक हाजियों की मृत्यु हो गई थी.

  • 1994 में न्यूयार्क सिटी में 1993 में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला करने वाले चार आरोपियों में से प्रत्येक को 240 वर्ष कैद की सजा सुनाई गई थी.

  • 2000 में इस्राइल ने दक्षिणी लेबनान पर अपना 18 साल पुराना कब्जा समाप्त किया और वहां से उसकी सेना की वापसी हुई.

  • 2001 में नेपाल के 15 वर्षीय शेरपा तेंबा शेरी माउंट एवरेस्ट की चोटी को फतह करने वाले सबसे कम उम्र के पर्वतारोही बने थे.

  • 2004 में उत्तर कोरिया ने मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगाया था.


देश दुनिया की सभी बड़ी खबरें सबसे पहले पाने के लिए एबीपी न्यूज़ को ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें. फेसबुक पर लाइक करें.