एक्सप्लोरर
Advertisement
On This Day | आज के ही दिन भारत ने परमाणु परीक्षण कर दुनिया को चौंका दिया था, जानिए 11 मई का पूरा इतिहास
वर्ष 2000 में 11 मई के ही दिन भारत की आबादी ने एक अरब का आंकड़ा छू लिया था. वहीं आज के ही दिन पोखरण में परमाणु परीक्षण कर भारत ने दुनिया को चौंका दिया था. जानिए 11 मई का पूरा इतिहास
11 मई साल का 131वां दिन है. इतिहास में इस दिन के नाम पर बहुत सी घटनाएं दर्ज हैं. वर्ष 2000 में 11 मई के ही दिन भारत की आबादी ने एक अरब का आंकड़ा छू लिया था. नई दिल्ली में जन्मी एक बच्ची को देश के एक अरब नागरिक का दर्जा दिया गया था. वहीं 11 मई 1998 को भारत सरकार ने पोखरण में सफलतापूर्वक परमाणु परीक्षण करने का ऐलान किया था. देश दुनिया के इतिहास में 11 मई की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है.
- 1752 में अमेरिका के फिलाडेल्फिया में अग्नि बीमा पालिसी की शुरूआत की गई.
- 1784 में अंग्रेजों और मैसूर के शासक टीपू सुल्तान के बीच संधि आज के ही दिन हुई थी.
- 1833 में अमेरिका से क्यूबेक जा रहे जहाज लेडी ऑफ द लेक के हिमखंड से टकराकर अटलांटिक महासागर में डूबने से 215 लोगों की मौत हो गई थी.
- 1951 में आज के ही दिन राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद ने नवनिर्मित सोमनाथ मंदिर का उद्घाटन किया था.
- 1962 में सर्वपल्ली राधाकृष्णन को भारत का राष्ट्रपति चुना गया था. उन्होंने डा. राजेन्द्र प्रसाद का स्थान लिया.
- 1965 में बांग्लादेश 11 मई को आए चक्रवाती तूफान में 17 हजार लोगों की मौत हो गई थी.
- 1988 में आज के ही दिन फ्रांस ने परमाणु परीक्षण किया था.
- 1995 में अमेरिका के न्यूयार्क शहर में 170 से अधिक देशों ने परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर किए थे.
- 1998 में भारत ने राजस्थान के पोखरण में तीन सफल परमाणु परीक्षण करने का ऐलान किया था. इसने पूरी दुनिया को चौंका दिया था. भारत न्यूक्लियर स्टेट बन गया. इसे हर साल भारत में नेशनल टेक्नोलॉजी डे के तौर पर मनाया जाता है.
- 1998 में यूरोप की एकल मुद्रा यूरो का पहला सिक्का बनाया गया था.
- 2000 में जनसंख्या घड़ी के मुताबिक भारत की जनसंख्या एक अरब आज के ही दिन पहुंची थी.
- 2007 में उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने बहुमत हासिल किया और पार्टी नेता मायावती ने मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली थी.
- 2008 में न्यूयार्क के कॉर्नेल विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने देश का पहला जेनेटिकली मोडिफाइड मानव भ्रूण तैयार किया था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ट्रेंडिंग और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
टेलीविजन
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion