एक्सप्लोरर
Advertisement
On This Day | आज के ही दिन पेटेंट कराई गई थी जीन्स, 20 मई का पूरा इतिहास जानिए
हर किसी की पहली पसंद बन चुकी जीन्स को आज के ही दिन पेटेंट कराया गया था. इसके अलावा प्रदर्शनकारियों पर पहली बार आंसू गैस के गोले छोड़े गए थे. जानिए और क्या-क्या दर्ज है 20 मई के इतिहास में
देश-दुनिया में कहीं भी प्रोटेस्ट हो तो आंसू गैस के गोले छोड़कर भीड़ को हटाना आज सामान्य है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे पहले आंसू गैस के गोले कब छोड़े गए? दरअसल 20 मई का दिन था जब ब्रिटेन की पुलिस को अपराधियों और खतरनाक लोगों के खिलाफ आंसू गैस के गोले छोड़ने की इजाजत दी गई. इसी दिन अंतरिक्ष इतिहास में भी एक महत्वपूर्ण घटना दर्ज है. 20 मई 1990 को हबल स्पेस टेलीस्कोप ने पहली बार अंतरिक्ष की तस्वीरें धरती पर भेजी थीं. जानिए आज यानि 20 मई का पूरा इतिहास
- 1293 में आज के ही दिन जापान के कामाकुरा में आए भूकंप में 30 हजार लोगों की मौत हो गई थी.
- 1378 में बहमनी सुलतान दाऊद शाह की हत्या भी आज के ही दिन हुए थे.
- 1421 में दिल्ली के पहले सैयद शासक खिज्र खान की मौत हो गई.
- 1609 में विलियम शेक्सपियर की कविताओं के पहले संग्रह का लंदन में प्रकाशन आज ही हुआ था.
- 1873 में सैन फ्रैंसिस्कों के कारोबारी लेवी स्ट्रॉस और दर्जी जेकब डेविस को जीन्स का पेटेंट मिला था.
- 1891 में थॉमस एडिसन के प्रोटोटाइप काइनेटोस्कोप को नेशनल फेडरेशन के सामने पहली बार सार्वजनिक रूप से पेश किया था.
- 1902 में क्यूबा को अमेरिका से आजादी आज के ही दिन मिली.
- 1927 में सऊदी अरब को ब्रिटेन से आजादी मिली थी.
- 1932 में अंग्रेजों के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंकने वाले बिपिन चंद्र पाल का निधन भी आज के ही दिन हुआ था.
- 1965 में कमांडर एम.एस. कोहली के नेतृत्व में पहला भारतीय दल एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचने में कामयाब रहा था.
- 1965 में ब्रिटिश पुलिस को प्रदर्शनकारियों के खिलाफ आंसू गैस के गोले छोड़ने की अनुमति मिली थी.
- 1972 में इंदिरा गांधी ने दूसरे हावड़ा ब्रिज की आधारशिला रखी थी.
- 1990 में हबल स्पेस टेलीस्कोप ने अंतरिक्ष से पहली तस्वीरों आज के ही दिन भेजीं थी.
- 1995 में रूस ने मानव रहित अंतरिक्ष यान का सफल प्रक्षेपण किया था.
- 1998 में मल्टीबैरल रॉकेट प्रणाली 'पिनाका' का परीक्षण हुआ था.
- 2003 में पाकिस्तान ने उग्रवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन पर प्रतिबंध लगाया था.
देश दुनिया की सभी बड़ी खबरें सबसे पहले पाने के लिए एबीपी न्यूज़ को ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें. फेसबुक पर लाइक करें.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ट्रेंडिंग और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
झारखंड
टेलीविजन
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion