आज है 12 मई यानि साल का 132वां दिन. इतिहास में 12 मई को दो बड़े भकूंपों के लिए जाना जाता है.  2008 में 12 मई को ही चीन में आए इतिहास के सबसे ताकतवर भूकंप के कारण 87 हजार लोग मौत के आगोश में समा गए थे. लाखों बेघर हो गए और इससे हुए संपत्ति के भारी नुकसान की भरपाई में बरसों का वक्त लगा. उसके बाद आज के ही दिन 2015 में नेपाल में आए भूकंप में भी 218 लोगों की मौत हो गई. जानिए 12 मई को दुनिया भर में हुई अहम घटनाएं.

  • 1459 में आज के ही दिन राव जोधा ने जोधपुर की स्थापना की थी.

  • 1666 में पुरंदर की संधि के तहत छत्रपति शिवाजी महाराज औरंगजेब से मिलने आगरा पहुंचे थे.

  • 1784 में आज के ही दिन पेरिस समझौता प्रभावी हुआ था.

  • 1847 में आज ही के दिन विलियम क्लेटन ने ओडोमीटर का आविष्कार किया था.

  • 1915 में आज ही क्रांतिकारी रासबिहारी बोस ने जापानी नौका सानुकी मारू पर सवार होकर भारत छोड़ा था.

  • 1965 में इजरायल और पश्चिम जर्मनी ने राजनयिक संबंध शुरू करने के लिए पत्रों का आदान प्रदान किया था.

  • 1993 में आज ही हिन्दी के जाने माने कवि शमशेर बहादुर सिंह का निधन हो गया था.

  • 2002 में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिम्मी कार्टर फिदेल कास्त्रो के साथ बातचीत करने के लिए पांच दिन की यात्रा पर क्यूबा पहुंचे थे. कास्त्रो की 1959 क्रांति के बाद से क्यूबा की यात्रा करने वाले कार्टर अमेरिका के पहले राष्ट्रपति बने.

  • 2008 में चीन के सिचुआन में भूकंप से 87 हजार से अधिक लोगों की मौत. भूकंप से 3 लाख से अधिक लोग घायल हुए.

  • 2008 में जजों की बहाली के मामले पर कोई सहमति न बन पाने के कारण पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ़ ने साझा सरकार से हटने का फैसला किया.

  • 2010 में लीबिया में त्रिपोली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट अफ्रीकिया एयरवेज का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार 104 लोगों में से 103 लोगों की मौत हो गई थी.

  • 2015 में आज ही नेपाल में भूकंप से 218 लोगों की मौत और 3500 से अधिक घायल हो गए थे.


देश दुनिया की सभी बड़ी खबरें सबसे पहले पाने के लिए एबीपी न्यूज़ को ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें. फेसबुक पर लाइक करें.