साल के बाकी दिनों की तरह इतिहास में 13 मई का भी अपना खास महत्व है. स्वतंत्र भारत का पहला संसद सत्र 13 मई 1952 से आहूत किया गया था. इसके अलावा भारत ने आज के ही दिन दो और परमाणु परीक्षण किए थे. वहीं भारत के साहित्य के एक बड़े सितारे आर के नारायण आज ही दुनिया को अलविदा कह गए थे. देश दुनिया के इतिहास में 13 मई की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है.




  • 1830 में आज ही के दिन इक्वाडोर गणराज्य की स्थापना हुई थी और जुआन जोस फ्लोरेंस पहले राष्ट्रपति बने थे.

  • 1846 में अमेरिका और मैक्सिको के बीच पिछले एक साल से टैक्सास को लेकर चल रहे तनाव के बीच कांग्रेस ने अपने इस पड़ोसी देश के खिलाफ युद्ध का ऐलान किया था.

  • 1905 में भारत के पूर्व राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद का जन्म आज के ही दिन हुआ था.

  • 1952 में स्वतंत्र भारत में संसद का पहला सत्र आज के ही दिन आहूत किया गया था.

  • 1960 में मैक्स इसेलीन के नेतृत्व में स्विटजरलैंड का एक खोजी दल हिमालय में धौलागिरी पर्वत शिखर पर पहुंच.

  • 1962 में सर्वपल्ली राधाकृष्णन देश के दूसरे राष्ट्रपति बने थे.

  • 1978 में देश का पहला ध्वजवाहक जहाज आईएनएस दिल्ली सेवामुक्त हुआ था.

  • 1981 में आज के ही दिन पोप जॉन पॉल द्वितीय को तुर्की के एक नागरिक ने वेटिकन सिटी के सेंट पीटर्स स्क्वेयर में गोली मार दी थी. पोप इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुए.

  • 1998 में  भारत ने दो और परमाणु परीक्षण किए थे.

  • 2001 में भारतीय साहित्‍य जगत के सबसे बड़े नामों में से एक आर के नारायण का निधन आज के ही दिन हुआ था.

  • 2009 में यूरोपीय आयोग ने कंप्यूटर चिप बनाने वाली कंपनी इंटेल पर प्रतिद्वंद्वी कंपनी के प्रति गलत व्यावसायिक नीतियां अपनाने पर एक अरब यूरो से अधिक का इतिहास का सबसे बड़ा जुर्माना लगाया था.


देश दुनिया की सभी बड़ी खबरें सबसे पहले पाने के लिए एबीपी न्यूज़ को ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें. फेसबुक पर लाइक करें.