4 मई के दिन देश और दुनिया के इतिहास में कई अहम घटनाएं हुईं. ब्रिटेन को अपनी पहली महिला प्रधानमंत्री मिली थीं. वहीं विश्व के सबसे प्रतिष्ठित फ़िल्म अवॉर्ड देने वाली एकेडमी की स्थापना भी आज के ही दिन हुई थी. जानिए 4 मई का पूरा इतिहास
1. 1799 में आज ही मैसूर के टीपू सुल्तान की श्रीरंगपत्तनम की लड़ाई में मृत्यु .
2. 1854 में भारत की पहली डाक टिकट को औपचारिक तौर पर जारी किया गया.
3. 1896 में लंदन डेली मेल का पहला संस्करण प्रकाशित हुआ था.
4. 1924 में पेरिस में आठवें ओलंपिक खेलों की शुरूआत हुई थी.
5. 1945 में जर्मनी की सेना ने नीदरलैंड, डेनमार्क और नार्वे में आत्मसमर्पण किया था.
6. 1980 में 4 मई को कोल माइंस डे के तौर पर मनाने की घोषणा की गई थी.
7. 1927 में अमेरिका में फ़िल्म कला अकादमी (मोशन पिक्चर आर्ट्स एकेडेमी) की स्थापना हुई थी. जिसने 'ऑस्कर' पुरस्कार देने शुरू किए.
8. 1928 में करीब तीन दशक तक मिस्र के राष्ट्रपति रहे हुस्नी मुबारक का जन्म आज के ही दिन हुआ था.
9. 1959 में आज के ही दिन पहले ग्रैमी अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया था.
10. 1975 में चार्ली चैपलिन को बकिंघम पैलेस में नाइट की उपाधि प्रदान की गई थी.
11. 1979 में मार्गेरेट थैचर को ब्रिटेन की प्रधानमंत्री चुना गया। पूरे यूरोप में वह यह पद संभालने वाली पहली महिला थीं।उन्हें आयरन लेडी के नाम से भी जाना जाता है.
12. 1983 में आज ही चीन ने परमाणु परीक्षण किया था.
देश दुनिया की सभी बड़ी खबरें सबसे पहले पाने के लिए एबीपी न्यूज़ को ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें. फेसबुक पर लाइक करें.