Funny Video: ये 7 बिल्लियां हैं एक दूसरे की कॉपीकैट, वीडियो देख हंसी नहीं रुकेगी
Viral Video: वीडियो में एक बिल्ली (Cat) और 6 बिल्ली के बच्चों (Kitten) को एक साथ बैठे हुए दिखाया गया है, जो एक साथ एक जैसे एक्शन करते हुए बहुत ही मजेदार लग रही हैं.
Trending Cat Video: इंटरनेट में हजारों ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं जिनमें जानवरों (animals) की मजेदार हरकतें यूजर्स को खूब हंसाती हैं. यही वजह है कि जानवरों के वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेज़ी से वायरल भी होते हैं. ऑनलाइन ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें कुछ बिल्लियों को एक साथ बिलकुल एक जैसा एक्शन करते हुए दिखाया गया है.
ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में एक बिल्ली ऊपर की तरफ और 6 बिल्लियां नीचे की तरफ बैठे दिखाई देती हैं. ये सब अपनी-अपनी गर्दन एक साथ बाएं और एक साथ दाएं करती हैं, यहां तक कि इनकी आंखे भी एक साथ ऊपर-नीचे होती हैं. बिल्लियों की यही अदा वीडियो को बहुत मजेदार बना देती हैं.
आप भी देखिए:
Watching tennis.. 🎾 pic.twitter.com/lMrD04TZys
— Buitengebieden (@buitengebieden) July 15, 2022
वीडियो को मिले लाखों लाइक्स
बिल्लियों के इस मजेदार वीडियो को ट्विटर पर Buitengebieden ने अपने पेज पर शेयर किया है जो अक्सर ऐसे फनी वीडियो अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर करता रहता है. वीडियो पोस्ट करते समय एक कैप्शन भी डाला गया है जिसमें लिखा है कि, "Watching Tennis" इस वीडियो को अपलोड किए जाने का बाद से अब तक 5.8 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और ये गिनती अभी भी जारी है. वहीं 235k यूजर्स ने वीडियो को लाइक और 28.4k यूजर्स ने वीडियो को रीट्वीट (Retweet) किया है.
ये भी पढ़ें:
Watch: बकरियों ने सिखाया लीडरशिप का पाठ, वीडियो आपको हैरान कर देगा
Funny Video: बिल्ली ने की कछुए की सवारी, ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा