Friendship Viral Video: हम इंसानों के जीवन में रिश्तों की अहमियत सबसे ज्यादा होती है. हर परिवार में तो अलग-अलग रिश्तों की डोर से बंधे होते हैं, लेकिन एक रिश्ता परिवार के बाहर भी होता है. पारिवारिक रिश्तों से अलग ये वो रिश्ता होता है जो हमारे और आपके जीवन में बहुत महत्वपूर्ण होता है. इस रिश्ते का नाम है 'दोस्ती'.


बहुत से लोगों के लिए तो पारिवारिक रिश्तों से भी बढ़कर उनकी दोस्ती होती है. दोस्ती के लिए वो जीने मरने को भी तैयार हो जाते हैं. इसी दोस्ती के खूबसूरत रिश्ते को दिखाती एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रही है. ये वीडियो को देख आपकी आंखों से भी आंसू आने लगेंगे.






अनमोल दोस्ती को दिखाता है ये वीडियो


सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये वीडियो बहुत खास है. इस वीडियो में आप दो लड़कों को सड़क के किनारे चलते हुए देख सकते हैं. इसी दौरान सामने से एक कार आती है और एक लड़के के बिल्कुल पास पहुंच जाती है. लेकिन उसका दोस्त उसे हादसे का शिकार होने से बचा लेता है. उसका दोस्त उसे कार के आगे से खींच लेता है और उसके खरोंच तक नहीं आने देता.


बेशकीमती और अनमोल दोस्ती को दिखाता ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को rvcjinsta ने शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- 'अनमोल दोस्ती.'


वायरल हुआ वीडियो


सोशल मीडियो पर इस वीडियो को खूब प्यार मिल रहा है. 4 दिन पहले अपलोड की गई इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. वीडियो को 8 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और 8 हजार से ज्यादा लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये सच्ची दोस्ती है.' एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'ऐसा दोस्त हर किसी को मिले.'


ये भी पढे़ं- Funny Video: पति-पत्नी को Cake में मिला कुछ ऐसा, जिसे देख छूट जाएगी आपकी हंसी


ये भी पढ़ें- Taarak Mehta वाली दयाबेन की ऐसी Mimicry शायद ही कभी सुनी हो आपने, देखिए Viral Video